बिना भेद भाव के मिल रहा राशन अन्नपूर्णा योजना का श्रीगणोश,अब नहीं गायब होगा बीच रास्ते से राशन।

 बस्ती 02 मार्च


 प्रदेश में 1100 अन्नपूर्णा भवन (माड्ल उचित दर दुकानों) एवं 79000 उचित दर दुकानों परबस्ती 02 मार्च 2024, प्रदेश में 1100 अन्नपूर्णा भवन (माड्ल उचित दर दुकानों) एवं 79000 उचित दर दुकानों पर ई-वेइंग स्केल लिंक्ड ई-पॉस मशीनों के माध्यम से खाद्यान्न वितरण का शुभारंभ प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लोकभवन लखनऊ से वर्चुअल माध्यम से किया। उन्होने अपने सम्बोधन में कहा कि जो परिवर्तन हम सबको देखने को मिल रहा है, वह 2014 से पहले असंभव था। गरीब को राशन मिल पाना मुश्किल था लेकिन 2014 के बाद जो परिवर्तन देखने को मिला, बिना भेदभाव के शासन की योजना का लाभ हर गरीब को मिला, यही सुशासन है और सुशासन का यही मॉडल रामराज्य है।
उन्होने कहा कि पहले बीच रास्ते राशन गायब हो जाता था, अब बिना भेद-भाव के हर गरीब को मुफ्त राशन मिल रहा है। सुशासन का मॉडल ही राम राज्य है, अब प्रदेश में मुफ्त राशन, मुफ्त आवास और इलाज मिल रहा है। जिले में यह कार्यक्रम हर्रैया तहसील के दुबौलिया ब्लाक में सिंगहाराजा ग्राम पंचायत में सम्पन्न हुआ, जहॉ पर सूचना विभाग की एलईडी के माध्यम से पूरे कार्यक्रम का प्रसारण किया गया। मशीनों के माध्यम से खाद्यान्न वितरण का शुभारंभ प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लोकभवन लखनऊ से वर्चुअल माध्यम से किया। उन्होने अपने सम्बोधन में कहा कि जो परिवर्तन हम सबको देखने को मिल रहा है, वह 2014 से पहले असंभव था। गरीब को राशन मिल पाना मुश्किल था लेकिन 2014 के बाद जो परिवर्तन देखने को मिला, बिना भेदभाव के शासन की योजना का लाभ हर गरीब को मिला, यही सुशासन है और सुशासन का यही मॉडल रामराज्य है।

उन्होने कहा कि पहले बीच रास्ते राशन गायब हो जाता था, अब बिना भेद-भाव के हर गरीब को मुफ्त राशन मिल रहा है। सुशासन का मॉडल ही राम राज्य है, अब प्रदेश में मुफ्त राशन, मुफ्त आवास और इलाज मिल रहा है। जिले में यह कार्यक्रम हर्रैया तहसील के दुबौलिया ब्लाक में सिंगहाराजा ग्राम पंचायत में सम्पन्न हुआ, जहॉ पर सूचना विभाग की एलईडी के माध्यम से पूरे कार्यक्रम का प्रसारण किया गया।

मशीनों का लोकार्पण किया। इस अवसर पर उन्होने कहा कि इसमें लगे सभी अधिकारी-कर्मचारी को मै बधाई देता हूॅ। उन्होने कहा कि मा. मुख्यमंत्री की मंशानुरूप सभी योजनाओं का लाभ सीढी के अन्तिम पायदान तक सभी पात्र लाभार्थियों को मिले। अब हर पात्र व्यक्ति को उसके पात्रता के अनुरूप व गुणवत्तापूर्ण तरीके से राशन उपलब्ध होगा।

     उन्होने कहा कि अब कोटेदार बदल सकते है परन्तु दुकान वही रहेंगा। उन्होने कहा कि गॉव-गॉव में यह व्यवस्था लागू किया जायेंगा। 2014 से 2024 के बीच प्रधानमंत्री के नेतृत्व में विकास के मामले में अपना देश पॉचवी आर्थिक शक्तियो में एक है और उनके मार्गदर्शन में विकास को और मजबूत और सुदृढ भी किया जायेंगा।  
     उल्लेखनीय है कि जनपद में कुल 75 अन्नपूर्णा भवन (मॉडल शॉप) को बनाने का लक्ष्य निर्धारित है। प्रत्येक ब्लॉक में पांच मॉडल शाप बनाया जाना है। अभी तक जनपद में कुल 14 मॉडल शाप कंप्लीट हो गए हैं, शेष पर कार्य किया जा रहा है। मॉडल शाप का निर्माण ग्राम्य विकास विभाग द्वारा मनरेगा बजट से किया जा रहा है।
     कार्यक्रम में संभागीय खाद्य नियंत्रक दुर्गेश प्रसाद, जिला पूर्ति अधिकारी भानु भाषकर कौल, क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी सुशील मिश्रा, सहायक खाद्य अधिकारी सुशील मिश्रा, पुर्ति निरीक्षक रमेश वर्मा, सुश्री मधु सिंह, विधायक प्रतिनिधि सरोज मिश्रा, ग्राम पंचायत के कोटेदार और ग्राम प्रधान तथा स्थानीय जनप्रतिनिधि तथा विभागीय अधिकारी गण उपस्थित रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form