बस्ती
लोकसभा चुनाव सात चरणों में होंगे चुनाव परिणाम 4 जून को आएगा ।उत्तर प्रदेश में 2024 लोकसभा का चुनाव यूपी की 80 सीटों पर 7 फेज में होगा 19 अप्रैल को पहला पेज की वोटिंग होगी ।26 अप्रैल को दूसरा फेस 4 जून को परिणाम आएगा ।2019 में लोकसभा चुनाव की शुरुआत पश्चिम से हुई थी जबकि अंतिम शरण यानी सातवें पेज की वोटिंग पूर्वांचल से हुई थी 2019 में सात चरण में 38 दिन चुनाव हुए थे इस बार 15 करोड़ से ऊपर मतदाता वोट डालेंगे 4 करोड़ से ज्यादा पुरुष और 7 करोड़ से ज्यादा महिला वोटर हैं निर्वाचन आयोग ने बुजुर्ग और दिव्यांग लोगों को घर बैठे पोस्ट वॉलेट पर वोट डालने की अनुमति दी है
25 मई को बस्ती में चुनाव होंगे सुल्तानपुर प्रतापगढ़ फूलपुर सीतापुर प्रयागराज अंबेडकर नगर श्रावस्ती डुमरियागंज बस्ती संत कबीर नगर लालगंज आजमगढ़ जौनपुर मछली शहर और भदोही छठे चरण में संपन्न होगा।
जबकि सातवें चरण में 1जून में को चुनाव होगा उसने महाराजगंज गोरखपुर कुशीनगर देवरिया बांसगांव घोसी सलेमपुर बलिया गाजीपुर चंदौली वाराणसी मिर्जापुर और रावटसगंज में चुनाव संपन्न होंगे आज से आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है।