जब मुख्यमंत्री की सभा में शव वाहन से पहुचा लंच पैकेट!!!

 लखनऊ


मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सभा में आज उसे समय अफरा तफरी मच गई जब फर्रुखाबाद जनपद में लाभार्थियों को प्रमाण पत्र बांटते समय लाभार्थियों के लिए शव के वास्ते वाहन से लंच पैकेट लाया गया। व्यवस्थापको के हाथ पांव उस समय फूल गए जब लाभार्थियों के लिए शव वाहन से लंच पैकेट बटवा दिया गया।

मौके की गंभीरता देखते हुए चीफ फार्मासिस्ट चक्र सिंह यादव को स्टोर से सीएससी स्थानांतरित कर दिया गया है। सारी असावधानी चक्र सिंह यादव की ओर से हुई बताते हैं कि फर्रुखाबाद जिले के स्वास्थ्य विभाग में मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में आम सभा में लिए असावधानी चरम पर थी,व्यवस्था की गई लंच पैकेट शव वाहन से मांगाकर लाभार्थियों में बटवा दिए गए ।

जब चर्चा हुई तो जिम्मेदारों के हाथ पांव फूल गए। हालांकि सीएमओ पैकेट लाने वालों को दोषी ठहराकर कार्रवाई की तैयारी में है ,सीएमओ के कार्यालय में 27 वहां अनुबंध हैं इसके अलावा 12 वहां सरकारी भी हैं ।बिना निरीक्षण के ही तेल का खेल चल रहा है ।

जब मुख्यमंत्री की सभा के लिए लंच पैकेट पहुंचने की बारी आई तो सीएमओ कार्यालय से शव वाहन की चाबी पकड़ा दी गई ।मानवता उस समय तार_ तार हो गई जब मुख्यमंत्री की सभा में जाने वाले लाभार्थियों को शव वाहन से लंच पैकेट थमा दिया गया ।इस बात की जब सरकारी विभागों को चर्चा हुई तो आनंन-फानन मेंदूसरा वाहन वहां खड़ा कर दिया गया ।इस संबंध में बताया जाता है कि शव वाहन के पूरी तरह से सेनीटाइज की बात कही जारही है ।कई बार तो इस वहां से बैठकर लोग कलेक्ट्रेट आते जाते हैं सीएमओ फर्रुखाबाद अमरेंद्र कुमार ने बताया कि शव वाहन से लंच पैकेट ले जाने के मामले में चक्कर सिंह यादव के खिलाफ कार्रवाई की गई है और शीघ्र ही उनके खिलाफ और भी कार्यवाही होगी। मुख्यमंत्री की सभा में स्वास्थ्य विभाग के घोर लापरवाही देखी गईं ।

सभा स्थल पर बनाए गए सेफ हाउस में एंबुलेंस भी समय से नहीं पहुंचा ।फार्मासिस्ट आशीष शुक्ला को सीएससी राजपुर स्थानांतरित कर दिया गया चुनाव को देखते हुए सारे लोगों के ट्रांसफर हो गए हैं पर 1 अप्रैल से यह आदेश प्रभावी होगा।

जब प्रदेश के सब मुख्यमंत्री के स्वास्थ्य और सुरक्षाके साथ खिलवाड़ हो रहा हे तो बाकी के साथ क्या होगा।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form