दलाल ने दो भाईयों कराई शादी,दोनो ने अपने को खीर में मिलाया मादक , जेवर नकदी लेकर फरार

 

लखनऊ /हरदोई


दो भाईयों  की अजब कहानी दलाल ने कराई शादी रात में दोनो ने पतियों को मादक खिलाकर धन दौलत ले कर  भागीं।

उत्तर प्रदेश के हरदोई में लूट और ठगी का एक अनोखा मामला सामने आया है. यहां पर दो दुल्हनों ने दो सगे भाइयों के साथ विवाह किया. आरोप है कि दोनों ने सुहागरात से पहले ही खीर में नशीला पदार्थ मिला दिया और नकदी-जेवर लेकर फरार हो गईं. बताते हैं कि शादी के लिए दोनों सगे भाइयों का रिश्ता एक दलाल के जरिए दोनों लड़की से तय हुआ था. इसके लिए दोनों ने दलाल को 80000 रुपए भी दिए थे. इसके बाद दलाल लड़कियों को लेकर शादी कराने लड़कों के गांव पहुंचा था. यहां शादी से पहले ही उसने निर्धारित रकम दूल्हों से लेने के बाद दोनों की गांव के एक मंदिर में शादी कराई.

 यूपी के हरदोई में दो भाईयों के साथ शादी के बाद कुछ ऐसा हो गया जिसकी पूरे परिवार ने भी कल्पना नहीं की थी। घर में खुशियां थीं।kलखनऊ

मामला टड़ियावां के ग्राम भड़ायल का है। यहां के रहने वाले शिवकन्या ने बताया कि उसके बेटे प्रदीप व कुलदीप अविवाहित थे। दोनों दिल्ली में निजी कंपनी में काम करते हैं। कुछ दिन पहले उनका सीतापुर के रहने वाले राजकुमार व रवि से संपर्क हुआ। दोनों ने बेटों की शादी कराने की बात कही थी।

मंगलवार को दोनों ने सीतापुर रोडवेज बस अड्डे पर बुलाया, जहां पर बेटों के साथ दोनों युवतियों को दिखाकर 80 हजार रुपये लिए। बुधवार की शाम दोनों युवतियों को लेकर गांव आए। गांव स्थित मंदिर में शादी संपन्न हुई। रवि व राजकुमार लौट गए और वह अनी बहुओं को लेकर घर आ गईं।

रात में परिवार के साथ बहुओं ने खाना खाया। दोनों बेटों के साथ अलग-अलग कमरों में सोने चली गईं। रात में कुलदीप की जेब से मेन गेट को चाबी निकाली और जेवर समेत दोनों भाइयों की जेब से पांच हजार रुपये मोबाइल लेकर चंपत हो गईं।

दोनों दुल्हनें घर से सारा माला साफ करके भाग चुकी थी। घर वालों के भी होश उड़ गए। इसके बाद लड़के वाले भागते हुए पुलिस के पास पहुंचे और पूरी बात बताई। 

सुबह दुल्हनें गायब मिलीं। राजकुमार व रवि से जानकारी करनी चाही तो काल रिसीव नहीं की। पीड़िता ने बताया कि परिवार को खीर में नशा खिलाकर दोनों फरार हुई हैं।

प्रदीप व कुलदीप ने बताया कि भोजन के बाद वह अपनी-अपनी दुल्हन को लेकर कमरे में चले गए। कुछ देर दोनों ने बात करते हुए कहा कि वह गोरखपुर की रहन वाली हैं, मां-बाप नहीं है। इस लिए मेरे आधार कार्ड व अन्य पहचान के कागज नहीं बन पाए। दोनों भाई मंशा को समझ नहीं पाए और लुटेरी दुल्हनों का शिकार हो गए

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form