आखिर 8वर्षों से फरार मोहम्मद गौस नायाजी के ऊपर एनआईए ने पांच लाख रुपये का इनाम भी रखा हुआ था. अब एनआईए ने उसे गिरफ्तार कर लिया है.
नई दिल्ली
अपराधी कितना भी बड़ा हो पर अपना शक सूई छोड़ ही जाता है।नेशनल इंवेस्टिगेशन एजेंसी (NIA) ने शुक्रवार (2 मार्च) को पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) के सदस्य मोहम्मद गौस नायाजी को गिरफ्तार किया. नायाजी 2016 में कर्नाटक राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के कार्यकर्ता आर रुद्रेश की हत्या का मुख्य साजिशकर्ता भी है. एनआईए ने नायाजी को तंजानिया की राजधानी दारे-सलाम से मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज एयरपोर्ट आने पर गिरफ्तार किया.
एक रिपोर्ट के मुताबिक, मोहम्मद गौस नायाजी पिछले आठ सालों से एनआईए की पकड़ से दूर था. वह भारत से भागकर विदेशों में छिपा हुआ था और एजेंसी उसकी तलाश में जुटी हुई थी. इस तरह आठ सालों की कड़ी मेहनत के बाद आखिरकार नायाजी एनआईए की गिरफ्त में आया है. गुप्त सूचना के आधार पर एनआईए की स्पेशल टीम ने एयरपोर्ट पर पहुंचते ही नायाजी को गिरफ्तार कर लिया. ऐसे में आइए जानते हैं कि आखिर मोहम्मद गौस नायाजी ।
मोहम्मद गौस नायाजी को 2016 में कर्नाटक के प्रमुख आरएसएस कार्यकर्ता आर रुद्रेशहत्या के मामले में मुख्य साजिशकर्ताओं में से एक माना जाता है. अक्टूबर 2016 में प्रतिबंधित संगठन पीएफआई के चार सदस्यों ने रुद्रेश की हत्या कर दी थी. एनआईए की प्रेस रिलीज के मुताबिक, रुद्रेश की हत्या की साजिश कर्नाटक के हेब्बाल विधानसभा क्षेत्र के सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया के अध्यक्ष गौस नायाजी और एक अन्य पीएफआई सदस्य असीम शरीफ ने रची थी.