रामानगर, नई दिल्ली(कर्नाटक)
फार्म हाउस में 25 मानव खोपड़ियां,सैकड़ों हड्डियां बरामद। उनपर बैठ कर घर में करता था ।पूजा देखकर पुलिस हुई हतप्रभ
रामा नागर नगर जिले के डोगरा डोडी गांव के पास एक फार्म हाउस में 25 मानवा खोपड़ी और सैकड़ों हड्डियां बरामद होने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है बी दादी पुलिस ने बलराम नाम के एक व्यक्ति को गिरफ्तार भी किया है ।जिसने फार्म हाउस में पूजा करने के लिए खोपड़ी और हड्डियां जमा का रखती।
एक सूचना संसार ग्रामीणों ने कथित तौर पर पुलिस को शिकायत की जब बलराम को उस खोपड़ी पर बैठकर पूजा करते हुए देखा था ।पुलिस और फेरेंसिक टीम निरीक्षण करने जा गई तो फॉरेंसिक लेबोरेटरी में लोगों की सांसे अटक गई।
एक सूचना के अनुसार पुलिस को दो बोरों में मानव को खोपड़ियां मिली ।
मानव खोपड़ी उसे बनी खाट भी मिली जिसे बलराम कथित तौर पर जब भी फार्मा हाउस पर जाता था तो उस पर आराम करता था और फरमहौस में मिली खोपड़ी और हड्डियों के उम्र जानने के लिए फॉरेंसिक परीक्षण किया जरहा है ।
जिस संपत्ति पर खोपड़ी मिली बलराम क्षेत्र का उसने श्री स्मशान पर जो मकान बनाया हाउस मकान पर श्री स्मशान काली लिखा है कसम बोर्ड लगाया है।
उसने हड्डियों के बारे में पुलिस को बताया थी उसके पूर्वजों के समय से उन जगहों पर खोपड़ी मौजूद थी। पुलिस ने सब घटना को दर्ज कर लिया है और कहां से शुरुआत करे जॉच की शातिर बलराम पुलिस को चकमा दे रहा है ।
Tags
अपराध मनोविज्ञान