श्रीराम को समर्पित उत्तर प्रदेश के बजट के विरोध में दो विधायक बस्ती के भी।

बस्ती/वशिष्ठ नगर


 राम मंदिर को लेकर समाजवादी पार्टी सदा संशय और  संभ्रम में रही है  उसने कभी भी राम  के अस्तित्व को हृदय से स्वीकार नहीं किया।उसके संस्थापक समाजवादी पार्टी के  मुलायम सिंह यादव ने गोलियां तक चलवाई ।ज्ञानवापी में  l ताला भी लगवाया।

 मुस्लिम तुष्टीकरण के जितने भी अंग उपांग हो सकते हैं सबको हिंदू देवी देवताओं के विरोध में मुलायम सिंह यादव और समाजवादी पार्टी ने स्वीकार किया है। आजकल एक नया नेता जो आया राम गया राम की परिधि में आता है ,स्वामी प्रसाद मौर्य उन्होंने खुद जब भाजपा में थे तो राम-राम करते थे, आज भाजपा से सपा में चले आए हैं तो उनको तमाम तत्वज्ञान आ गया है उनका इलाज भी अखिलेश को किसी अच्छे मानसिक चिकित्सालय से करना चाहिए।

अभी अभी उत्तर प्रदेश सरकार ने अपना वित्त बजट पेश किया था। बजट को योगी आदित्यनाथ मुख्यमंत्री ने भगवान श्री राम को समर्पित किया।

 धन्यवाद प्रस्ताव के बाद बताते हैं कि समाजवादी पार्टी के 14 विधायकों ने राम के समर्पित इस प्रस्ताव का विरोध किया। इस प्रस्ताव में बताते हैं कि दो विधायक बस्ती के भी थे ।अभी स्थिति यह बनती है जिसका नाम जिसके परिवार जिनके मन-आप सबका नाम राम के आसपास हो और जो स्वयं सकारात्मक ऊर्जा से संपन्न होने की बात करता हो ऐसे समय में बस्ती के दो विधायकों द्वारा धन्यवाद प्रस्ताव का विरोध इसलिए कि वह नहीं चाहते थे की श्री राम जन्मभूमि पर राम का विग्रह स्थापित हो।

 तमाम विधायक कौन है? उन 14 विधायकों के नाम को  उजागर करने की बात कही है लेकिन अभी नाम सामने नहीं आया है ।

बताते तो यह भी है की राम प्रसाद चौधरी जिन्हें लोकसभा चुनाव में सपा की ओर से दावेदारी कंफर्म कर दी गई है उनके स्वनाम  धन्य पुत्र कविंद्र चौधरी और सपा के जिला अध्यक्ष और विधायक महेंद्र नाथ यादव के नाम की चर्चा विशेष रूप से है की 14 में दो यह महापुरुष भी थे, जिन्होंने धन्यवाद प्रस्ताव पर विरोध में मतदान किया। लोकसभा चुनाव आगया है ऐसे में  उनसे मतदाता अवश्य पूछेगा  कि तुमसे राम राम करें कि रामराम करे।

 अभी चुनाव है ऐसे में राम विरोधी अपने ऊपर लगी मोहर को समाजवादी पार्टी ने एक बार फिर कंफर्म कर दिया कि समाजवादी और नमाजवादी एक ही है। सत्ता मिले मिलती रहे देश,धर्म संस्कृति से इन्हे कुछ भी नहीं लेना देना है।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form