विश्व कल्याणार्थ श्री हनुमान चलीसा का पाठ

 108 हनुमान चालीसा का पाठ करते लोग


सामूहिक रूद्राभिषेक के लिये किया 108 हनुमान चालीसा का पाठ
बस्ती। 
शनिवार को सनातन धर्म चेतना चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा अमहट घाट स्थित सिद्धेश्वर मन्दिर पर विश्व कल्याण हेतु 108 हनुमान चालीसा का पाठ किया गया।
कार्यक्रम में धर्म रक्षा अभियान के संयोजक राजेश मिश्र ने कहा कि सम्पूर्ण विश्व में सनातन धर्म ही एक मात्र ऐसा धर्म हैं, जो सम्पूर्ण विश्व के मानवता की रक्षा कर सकता है इसलिए सनातन धर्म में शक्ति संचार की अद्भुत व्यवस्था हैं, श्री हनुमान जी शक्ति, और संगठन के स्रोत हैं, इसलिए धर्म रक्षा अभियान में 108 श्री चालीसा के पाठ का आयोजन किया गया।
हनुमान चालीसा पाठ होने के बाद महाशिवरात्रि पर्व पर होने वाले सामूहिक रुद्राभिषेक हेतु भूमि पूजन किया गया और लोगों ने द्विव्यता से इसे पूर्ण करने का संकल्प लिया।
इसी क्रम में सनातनी भण्डारे का भी आयोजन हुआ। इस अवसर पर जिला संयोजक प्रमोद पाण्डेय, राहुल मिश्र एवं अपूर्व शुक्ल ने महाशिवरात्रि पर्व पर विशेष आयोजन की रूपरेखा पर विस्तृत चर्चा किया।
इसी क्रम में संध्या मिश्रा, संगीता सिंह, मंजू गुप्ता,  गीता देवी, चन्द्रावली, शिवेश शुक्ल, मुकेश कुमार, अनीस कुमार चौधरी, पौरुष उपाध्याय, जैनेन्द्र कुमार शुक्ल, सौरभ कुमार बोस, महेंद्र सिंह, अरुण भारती, दिनेश सिंह, प्रतीक मिश्र, नागेन्द्र मिश्र, नवीन प्रधान, विशाल मिश्रा एडवोकेट के साथ अन्य लोगों ने आयोजन को सफल बनाने का संकल्प लिया।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form