गोरखपुर
विचित्र बात है योगी के राज में ,योगी की छाती पर ,योगी का फर्जी विधायक बन घूम रहा था ,उसकी गाड़ियों पर लिखा था विधायक । भौकाल टाइट करने के चक्कर में कथित फर्जी विधायकों को योगी के शहर गोरखपुर में पुलिस नेधर पकड़ा ।यह विधायक लिखवाने के साथ ही साथ विधानसभा और विधान परिषद का फर्जी पास भी लगाए घूम रहे थे तीन लोगों पर फर्जी केस दर्ज कर जेल भेज दिया गया है। जबकि दो के खिलाफ जांच जारी है। उनकी गाड़ियां चेक की गई ।हालांकि चौथी गाड़ी सिर्फ सीज कर उनके पास कूट रचित पास नहीं मिला ।
पकड़े गए आरोपियों में पूर्व विधायक देवनारायण सिंह उर्फ जीएम सिंह का बेटा जांच में सामने आया है ।बताते हैं कि टोल टैक्स बचाने के चक्कर में अधिकारियों पररोबदाब कायम करने के चक्कर में फर्जी विधायक का पास लगा करके लोग घूम रहे थे ।एसपी सिटी किशोर कुमार विश्नोई के देखरेख में रात में गस्त के दौरान अभियान चलाकर चेकिंग में रामगढ़ पुलिस ने चंपा देवी पार्क के पास से अप 53 एल 2121 नंबर की स्कॉर्पियो को पकड़ा जिससे बड़े अक्षरों में विधायक लिखा हुआ था नीचे अंडा का आकार में उत्तर प्रदेश सरकार का लोगो लगा था सचिवालय लाल बहादुर शास्त्री भवन अथवा लोक भवन के अतिरिक्त सचिवालय के भावनाओं का पास सबके लिए मान्य लगा हुआ था ।पकड़े गए वहां पर लगे विधानसभा पास पर गाड़ी नंबर क्रम संख्या 13 50 वैधता 2030 तथा मार्शल उत्तर प्रदेश विधानसभा का फर्जी प्रिंट होलोग्राम लगा हुआ था सरकारी भवनों व सरकारी कार्यालय में इस्पात को दिखाकर लोगों का काम करता हूं अनुचित लाभ भी कमाता हूं ।ऐसा पकड़े गए लोगों ने ताया।
एसपी सिटी ने बताया कि काले रंग के इंडिवर और गाड़ी पकड़ी गई जिसमें भाजपा का झंडा विधानसभा सदस्य स्टीकर लगा हुआ था इंडिवर गाड़ी विशाल यादव बैजनाथपुर के नाम से पंजीकृत है ।
फिलहाल पुलिस ने एंडेवर गाड़ी को स्विच कर दिया गया है जबकि गाड़ी में व्यक्ति पर केस दर्ज नहीं किया इंस्पेक्टर ने बताया कि गाड़ी पर स्टीकर मिला था इसलिए गाड़ी को स्विच कर दिया गया गोरखपुर के पीपीगंज थाना क्षेत्र के रायपुर निवासी रविंद्र कुमार को पुलिस ने उप 53 बिहार 12 22 नंबर की स्विफ्ट डिजायर कर के साथ गिरफ्तार किया कर पर फर्जी विधान परिषद सदस्य का स्टीकर लगा हुआ था इसके खिलाफ कैंट थाने में कूट रचना के साथ दस्तावेज तैयार करने का फिर दर्ज हुआ है इसी क्रम में सहजनवा के पूर्व विधायकसहजनवा क्षेत्र के घास सेंड निवासी नवनीत सिंह उर्फ हिमांशु पुत्र देवनारायण सिंह की गाड़ी का नंबर भी काले रंग की स्कॉर्पियो के साथ करंट पुलिस ने चेकिंग में पड़ा स्कॉर्पियो पर पूर्व विधायक का फर्जी पास अप 53 डीसी 9449 99 लिखा हुआ था करंट पुलिस ने इस मामले में जालसाजी सहित अन्य मुकदमा को डर किया है।
स्थान एसपी ग्रोवर ने कहा है की वाहनों की चेकिंग के दौरान पता चला था मौजूदा व्यक्ति विधायक नहीं है उनके नाम पर गाड़ियां चल रहे थे स्कूटर रचना के आरोप में