बस्ती।
बस्ती में भाजपा द्वारा लोकसभा चुनाव के चलते चुनाव प्रबंधन कार्यालय का उद्घाटन किया। ये कार्यालय मालवीय रोड बैरिहवा चौराहा पर बनाया गया है। कार्यालय उद्घाटन में पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं क्लस्टर प्रभारी सिद्धार्थनाथ सिंह, सांसद हरीश द्विवेदी, जिलाध्यक्ष विवेकानन्द मिश्र, लोकसभा प्रभारी सेतभान राय, लोकसभा संयोजक केडी चौधरी, विधायक अजय सिंह, संजय चौधरी, दयाराम चौधरी, राजेंद्र नाथ तिवारी, अरविन्द पाल सहित अन्य भाजपा नेता मौजूद रहे।
जिला महामंत्री किमो अमृत कुमार वर्मा ने बताया की कार्यालय में पूजा अर्चना और उसके बाद ने पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं
जिला महामंत्री किमो अमृत कुमार वर्मा ने बताया की कार्यालय में पूजा अर्चना और उसके बाद ने पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं
का फ़ीता काट कर आधिकारिक उद्घाटन किया।
पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं क्लस्टर प्रभारी सिद्धार्थनाथ सिंह ने सभी को संबोधित करते हुए कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव में भाजपा इस बार 400 से ज़्यादा सीट प्राप्त करेगी और बस्ती में रिकॉर्ड मतों से जीत दर्ज करेगी। आज मोदी सरकार ने जिस तरह देश को विश्व पटल पर ला दिया है वो हर भारतीय के लिए गर्व की बात है। आज हम सभी को एक साथ पूरे जोश से भाजपा को पूर्ण बहुमत से जिताना है और जो भी विपक्ष में आएगा उसकी जमानत ज़ब्त करनी है।दिवाकर मिश्रा, राधेश्याम कमलापुरी, दिलीप भट्ट, अभिषेक सिंह, समीर कुमार, संतोष पाण्डेय, राजेंद्र राजभर, दुर्गेश कुमार अग्रहरि, विवेकानन्द शुक्ला, अंकित पाण्डेय, राजेश त्रिपाठी, राजेश कमलापुरी, जतिन गौड़, बच्चा लाल चौधरी, आदि मौजूद रहे।