डायट का परिसर एवं कस्तूरबा विद्यालय का प्रांगण एक है। इस प्रांगण में कक्षा 6 से लेकर डाइट तक के विद्यार्थी अपना कार्यक्रम करते रहते हैं। डायट परिसर में ही टाटा एजेंसी के सर्विस द्वार से गाड़ियों का आना-जाना बराबर लगा रहता है।जो बच्चों के पठन पाठन को निरन्तर डिस्टर्ब करता रहता है। जिससे , एवं डाइट बच्चों के पढाई कार्यक्रम प्रभावित होते रहते हैं। शनिवार को बच्चों की हो रही प्रार्थना के बीच में टाटा के सर्विस स्टेशन से निकली गाड़ी सर्विस गेट पर ही एक कुत्ते के पिल्ले को रौंदती हुई चली गई।
क्या कहते हैं जिम्मेदार:- डायट परिसर में टाटा के सर्विस स्टेशन के गेट खुलने के संदर्भ में जब जानकारी चाहिए गई, तो डायट प्राचार्य संजय शुक्ला ने बताया कि, परेशानी तो है। कई बार गाड़ियों के आने जाने से गाड़ियों के ठोकर से बच्चों की साइकिल क्षतिग्रस्त हो जाती हैं। जब उनसे पूछा गया कि, डायट परिसर में गेट कैसे खुला?
तो उन्होंने बताया कि मेरे आने से पहले डाइट एडी बेसिक गोरखपुर से संबध्द था। यहां मौके पर प्राचार्य के मौजूद न होने का लाभ लेकर भवन के मालिक ने दिवाल तोड़कर गेट लगवा लिया रहा होगा ।
Tags
ब्रेकिंग