संजय सेठ ने खोला आठवां गेट,राज्य सभा चुनाव,अखिलेश में मानी हार।

 *भाजपा के आठ, सपा के दो का जीतना तय

*अखिलेश की रणनितीक पराजय 

लखनऊ


उत्तर प्रदेश में राज्यसभा की सीटों के लिए आज जो मतदान होना  था उसमें बीजेपी के समर्थित प्रत्याशी संजय सेठ ने अपने जीत का गेट सपा के बागी विधायकों के समर्थन से कर दिया है ।अब यह माना जा रहा है कि आठवां प्रत्याशी भाजपा का भी जीत जाएगा ।अखिलेश यादव ने कहा कि मुझे भ्रम था हमारे लोग हमारी मदद करेंगे ।इसलिए उन्होंने अपने को इसकी परीक्षा मानते हुए अपनी हार स्वीकार कर ली।

बीजेपी के साथ और सपा के दो कैंडिडेट की जीत तय थी मगर बीजेपी के आठवें प्रत्याशी संजय सेठ और सपा के कैंडिडेट आलोक रंजन को लेकर के बीच फंसा हुआ था बीजेपी को आठवीं प्रत्याशी जीतने के लिए 8 वोटो की और सपा को तीन वोटो की जरूरत थी मगर सपा के साथ विधायकों ने कस वोटिंग की जिसमें राकेश पांडे, राकेश प्रताप सिंह अभय सिंह ,विनोद चतुर्वेदी ,मनोज पांडे ,पूजा पाल, और आशुतोष मौर्या इन लोगों ने हिप का उल्लंघन कर एनडीए के प्रत्याशी को वोट दे दिया। भाजपा की तरफ से आरपीएन सिंह, चौधरी तेजवीर सिंह ,अमरपाल सिंह ,संगीता बलवंत ,सुधांशु त्रिवेदी, साधना सिंह, नवीन जैन और संजय सेठ चुनाव का मैदान करने में लगभग सफल रहे हैं ।

सपा से जया बच्चन ,रामजीलाल सुमन और रिटायर्ड आईएएस अधिकारी आलोक रंजन मैदान में हैं। बसपा के इकलौते विधायक उमाशंकर सिंह ने भाजपा प्रत्याशी को वोट दिया है कोर्ट दिया है ।इस प्रकार धन्ना सेठ संजय सेठ  भाजपा के जीत के आठवें द्वारा को तोड़कर विजय हासिल लगभग कर ली है।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form