भारत के पुन:विश्व गुरु बनने का रास्ता आसान

 विश्वगुरू बनेगा भारत-मिशाल स्मिथ  शर्मा


बस्ती आयी अमेरिका की स्मिथ को भा गया भारत
बस्ती । स्वतंत्रता संग्राम सेनानी पं. राम उजागर शर्मा की पौत्र बधू मिशाल स्मिथ  शर्मा ने दुर्गेश कुमार मिश्र की स्मृति में आयोजित साहित्यिक समारोह में कहा कि भारत को विश्व गुरू बनने से कोई रोक नहीं सकता। अमेरिका से अपने घर पहली बार बस्ती आयी वरिष्ठ अधिवक्ता श्याम प्रकाश शर्मा की पुत्र बधू मिशाल स्मिथ शर्मा अमेरिका के क्रिशिचियन परिवार से हैं और पुनीत शर्मा से विवाह के बाद उन्होने सनातन धर्म में रम गई। वे टूटी-फूटी हिन्दी बोलने के साथ ही गायत्री मंत्र का जाप करती है। मिशाल स्मिथ शर्मा ने कहा कि सनातन  धर्म में विश्व कल्याण की भावना है जो उन्हें प्रेरित करता है।


एक वैवाहिक समारोह में दो दिनों के लिये भारत आयी मिशाल स्मिथ शर्मा ने कहा कि भारत आकर उन्हें जो अपनापन मिला वह सुखद है। वे अनगिनत सुखद यादों के साथ अमेरिका लौट रही है। कहा कि दुर्गेश कुमार मिश्र की स्मृति में मुझे जो सम्मान मिला उसकी यादें सदा बनी रहेंगी। स्वतंत्रता संग्राम सेनानी पं. राम उजागर शर्मा की पौत्र बधू मिशाल स्मिथ शर्मा को सम्मानित किये जाने पर वरिष्ठ साहित्यकार डॉ. रामकृष्ण लाल ‘जगमग’ डॉ. त्रिभुवन प्रसाद मिश्र के साथ ही अनेक साहित्यकारों, कवियों ने प्रसन्नता व्यक्त किया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form