बस्ती 22 फरवरी
मण्डलायुक्त अखिलेश सिंह ने पंचायतीराज, जलजीवन मिशन, पर्यटन, पशुओं का टीकाकरण के कार्यो पर असंतोष व्यक्त करते हुए सुधार करने का निर्देश दिया है। आयुक्त सभागार में आयोजित मासिक समीक्षा बैठक में उन्होने कहा कि गुणवत्तापूर्ण कार्य ना करने वाली आशाओं के विरूद्ध सीएमओ कार्यवाही करें। उन्होने कहा कि सहभागिता योजना के अन्तर्गत पशुपालको को सुपुर्दगी में दिये गये जानवर का सत्यापन करायें। उन्होने निर्देश दिया है कि आगामी लोकसभा चुनाव में मतदेय स्थल के लिए निर्धारित स्कूलो एवं पंचायत भवनों का सेक्टर मजिस्ट्रेट से सत्यापन कराते हुए इन्हें दुरूस्त करायें।
समीक्षा में उन्होने पाया कि मनरेगा में ए श्रेणी पाये जाने के बावजूद अभिलेखीकरण कार्य ठीक नही है। उन्होने पीडब्ल्यूडी तथा आरईडी को निर्देशित किया कि 15 मार्च तक सड़को का निर्माण कार्य लेपन स्तर तक पूर्ण करायें। उन्होने जलजीवन मिशन के अन्तर्गत निर्माणाधीन परियोजना का सत्यापन कराने का भी निर्देश दिया है।पंचायती राज विभाग के कार्यो की समीक्षा करते हुए उन्होने कार्य पूर्ण ना होने तथा धनराशि व्यय ना होने की स्थिति पर असंतोष व्यक्त किया। उन्होने कहा कि ब्लाकवार ग्राम प्रधानों एवं सचिवों की प्रशिक्षण कराकर गतिरोध को दूर करायें।
Tags
असावधानी