प्रत्येक तहसील के दस बड़े बकायेदारों के गर्दन पर लटकेगी प्रशासन की तलवार

 बस्ती 06 फरवरी 


प्रत्येक तहसील में 10 बड़े बकायेदार के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए अचल सम्पत्ति की कुर्की के बाद भूमि का पट्टा आवंटन की कार्यवाही करने के लिए जिलाधिकारी अंद्रा वामसी ने सभी उप जिलाधिकारियों को निर्देशित किया है। कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक में उन्होंने निर्देश दिया कि ऐसे बकायेदार का शस्त्र लाइसेंस भी निरस्त करने की संस्तुति करें। उन्होंने निर्देश दिया कि बकायेदारों से वसूली के लिए अमीनो की टीम बनाकर फील्ड में भेजें तथा उसकी नियमित समीक्षा करें।

      मुकदमो के निस्तारण की समीक्षा करते हुए उन्होंने भानपुर में राजस्व वादों के निस्तारण में तेजी लाने का निर्देश दिया है। उन्होंने कहा कि धारा 30 के 176 मामले उनके कोर्ट में लंबित है, जिसकी रिपोर्ट चारों तहसीलों से आनी है। उन्होंने चकबंदी वादों के निस्तारण में तेजी लाने के लिए डीडीसी तथा एसओसी को निर्देशित किया है। उन्होंने कहा कि सभी मुकदमों में वादी का मोबाइल नंबर अवश्य लिया जाए तथा मुकदमे संबंधी सूचना उसके व्हाट्सएप पर प्रेषित की जाए

निर्माणाधीन 4 लेंन सड़क की समीक्षा करते हुए उन्होंने विद्युत विभाग को निर्देशित किया कि पोल हटाने का कार्य तीन दिन में पूरा करें। वन विभाग को निर्देशित किया कि दो दिन के भीतर सभी वृक्ष कटवाए तथा पीडब्ल्यूडी को निर्देशित किया कि निर्माण कार्य में तेजी लाएं। इसमें किसी प्रकार की शिथिलता क्षम्य नहीं होगी। धान खरीद की समीक्षा करते हुए उन्होंने डिप्टी आरएमओ को निर्देशित किया कि समय से लक्ष्य पूरा करें। बैठक में सीआरओ संजीव ओझा, एडीएम कमलेश चंद्र, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट शाहिद अहमद, उप जिलाधिकारी गुलाबचंद, विनोद पांडेय, शत्रुहन पाठक, तहसीलदारगण तथा विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form