सौ लख पूत सवा लख नाती,
तेहि रावण घर दिया ना बाती।।
यही युक्ति सत्ता का स्वाद निरंतर चख रही कांग्रेस पार्टी के लिए एकदम सटीक बैठता है । कांग्रेस कभी यह माना जाता था कि उसके द्वारा दिया गया टिकट बैंक का अधिकार पत्र है। हर हाल मेंविधायक सांसद कि गारंटी थी।अब मोदी के राज में हार की गारंटी है।
आज स्थिति बिलकुल विपरीत हो गई है कांग्रेस का टिकट लेने से लोग घबरा रहे हैं भाग रहे हैं यहां तक की जो कांग्रेस आज की तारीख में केवल हार गारंटी बन गई है ।उनकी भी परिणति यही है राहुल गांधी पहले ही मैदान छोड़कर भाग चुके हैं ।रही सही उनकी मां ने रायबरेली से भी नाता तोड़ लिया उनको लगता था उत्तर प्रदेश में हमारे लिए बहुत अशुभ होगा ,इसलिए उन्होंने राजस्थान से राज्यसभा जाना अपना समीचीन समझा। कांग्रेस की संसदीय दल के नेता सोनिया गांधी ने राजस्थान से राज्यसभा के लिए पर्चा भरा जबकि वह रायबरेली से सांसद हैं ।कांग्रेस के नेता राहुल गांधी ने जो अपनी न्याय यात्रा रोक दिया है और वह किसानों के आंदोलन में कूदने जारहे।
कांग्रेस का पूरा परिवार हमेशा सुल्तानपुर अमेठी और रायबरेली को अपनी पैतृक जागीर समझता रहा। जमींदारी उन्मूलन बहुत पहले हो गया था ,लेकिन कांग्रेस की जमीदारी नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में 2024 में समाप्त हो रही है सोनिया गांधी के उत्तर प्रदेश छोड़ने के पीछे कई प्रश्न खड़े हो रहे हैं कांग्रेस के गरीबी लोग इसके पीछे उनके स्वास्थ्य को आधार मान रहे हैं लेकिन सामाजिक विश्लेषण को का कहना है आधार नहीं है पलायन बाद है लोकसभा के बजाय पार्टी से राज्यसभा में जाना या सिद्ध करता है कि अब कांग्रेस परिवार में योग्यता नहीं ।पलायन बाद में जन्म ले लिया है, उधर भारतीय जनता पार्टी ने कांग्रेस गांधी परिवार को ललकारते हुए कहा है कि रायबरेली छोड़ने का मतलब हार का भय सता रहा है। सोनिया गांधी 2000 से 2004 से रायबरेली की सासद रही हैं ।2024 में चुनाव लड़ना था उन्होंने छोड़ दिया बेल्लारी से भी चुनाव लड़ी थी उन्होंने उस वहां उनका हर का डर सता रहा है उसको भी छोड़ दिया सोनिया गांधी ने जिस रायबरेली से उन्होंने सीट छोड़ी है वह कांग्रेस की परंपरागत सीट रही है।
अब किसी के पास या दम नहीं है राहुल, सोनिया, प्रियंका कोई भी उत्तर प्रदेश से जीत कर लोकसभा में जा सके ।ऐसी स्थिति में पूरा कांग्रेस भाग रही है और पूरा उत्तर प्रदेश कांग्रेस विहीन होने जा रहा है। भारतीय जनता पार्टी का स्वप्न कांग्रेस विहीन भारत का श्री गणेश है ,कांग्रेस विहीन उत्तर प्रदेश।