भाजपा के विधान सभा प्रभारी घोषित, यश कांत,कप्तानगंज,राजेशपाल हरिया और विवेकानंद वर्मा बरती आनंद कलहंस रुदौली

बस्ती


 भारतीय जनता पार्टी गोरखक्षेत्र में लक्ष्य 2024 के संधान के लिए विभिन्न विधानसभाओं में अपने वरिष्ठतम कार्यकर्ताओं की तैनाती विधानसभा संयोजक के रूप में कर दी है ।यह तैनाती इस आशा से की गई है कि लोकसभा चुनाव का संधान इन्हीं के कंधों पर होगा और हर क्षेत्र में ऐसे वरिष्ठ और विशिष्ट कार्यकर्ताओं का चयन किया गया है जिनकी  क्षेत्र में अपनी एक अलग पहचान है ।

क्षेत्रीय कार्यालय की विज्ञप्ति के अनुसार जिन कार्यकर्ताओं का चुनाव किया गया है उसमें दूसरे जिले के वरिष्ठ कार्यकर्ता दूसरे जिले में जाएंगे अपने जिले में अपवाद स्वरूप शायद ही कोई प्रभारी बनाया गया है प्रभारी की सूची संलग्न है विवेकानंद वर्मा बस्ती, विधानसभा राजेश पाल चौधरी हरैया विधानसभा, यशकांत सिंह कप्तानगंज विधानसभा और राजेंद्र गौड़ को महादेवा विधानसभा का दायित्व सोपा गया है। विश्वास किया जाता है कि यह सभी कार्यकर्ता अपने अनुभव का लाभ लोकसभा चुनाव में पार्टी को जिताने में पूरी मदद करेंगे।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form