किन्नर का धन किन्नर शिष्या लेकर फरार

 


 किन्नर के रूपये और जेवर के साथ हुआ फरार
 जौनपुर।
अभी बस्ती में किन्नर के साथ हुए कदाचार की घटना का पाठक से भी नहीं हुआ था की एक और किन्नर के साथ धोखाधड़ी का मामला प्रकाश में आया है। लाइन बाजार थाना क्षेत्र के रसीदाबाद निवासी पायल किन्नर ने आरोप लगाया है कि उसकी षिष्या जूली किन्नर निवासी निवासी अबीरगढ़ टोला थाना कोतवाली को एक युवक नेग में मिले पांच लाख से अधिक रूपये व एक लाख 45 हजार की सोने की चेन के साथ भगा ले गये। इस बारे में उसने पुलिस अधीक्षक से षिकायत करते हुए गुहार लगाई है। पुलिस अधीक्षक को दिये गये षिकायती पत्र में पायल किन्नर ने बताया कि उसकी षिष्या जूली किन्नर व आटो चालक मोनू यादव पुत्र सुनील यादव निवासी कुल्हनामऊ अलीगंज थाना बक्षा उसके साथ नाच गाना में सहयोग करते थे। जूली उसके नाच गाने से प्राप्त पांच लाख 71 हजार रूपये तथा एक लाख 45 हजार की सोने की चेन दोनो ने साजिष कर हड़प् लिया और भाग गये।  पायल ने पुलिस अधीक्षक से गुहार लगायी कि दोषी लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराकर कार्यवाही करने की कृपा करें

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form