योगी जी पर झूठा केस करने वाले को 7 साल की सजा :
बस्ती/,गोरखपुर
योगी की छवि विरोधियों ने धूमिल करने में कोई कसर नहीं छोड़ी जब भी मौका पाया इन लोगों ने योगी को बदनाम करने का कोई भी अध्याय अधूरा नहीं छोड़ा। परिणाम ये हुआ कि सच को आंच कहां । झूठे मुकदमे में फंसाए गए योगी के खिलाफ जिन लोगों ने मुकदमे किए थे उल्टे बांस बरेली को हो गया।
कोर्ट ने उन्हें 7 साल की सजा सुनाई है गोरखपुर के निवासी परवेज को सजा सुनाते हुए कोर्ट ने कहा है यह गंभीर मामला है और किसी की छवि पूर्वाग्रह पूर्वक खराब नहीं की जा सकती।
उत्तर प्रदेश के वर्तमान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सहित कई बीजेपी नेताओं की छवि धूमिल करने के लिए फर्जी सीडी पेश करने के मामले में गोरखपुर की कोर्ट ने परवेज परवाज को 7 साल की सजा सुनाई है। जुर्माना भी लगाया है। यह मामला 2007 का है। उस समय परवेज ने लोगों को भड़काकर एक वर्ग की दुकानों पर पथराव करवाया था।बाद में फर्जी सीडी पेश कर बीजेपी नेताओं पर माहौल खराब करने का झूठा आरोप लगाते हुए कोर्ट में मुकदमा दायर करवाया था ।