भारत विश्व गुरु बन चुका है,महाशक्ति 2047तक लक्ष्य ,,हरीश दिवेदी सांसद

 वशिष्ठ नगर,बस्ती,उत्तर प्रदेश


श्यामा प्रसाद मुखर्जी फाउंडेशन के मार्गदर्शन में बस्ती में नेशनल एसोसिएशन ऑफ यूथ द्वारा आज बस्ती सर्किट हाउस सभागार में आयोजित हुआ   "अमृतकाल की ओर" विषय पर संगोष्ठी।

बस्ती जिले के तमाम शिक्षाविदो, प्रबुद्धजनों के उपस्थिति में गोष्ठी के मुख्य अतिथि हरीश द्विवेदी - सांसद बस्ती, मुख्य वक्ता राजेन्द्र नाथ त्रिपाठी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के विजन पर प्रकाश डाला।
आपको बता दें के कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सांसद हरीश द्विवेदी ने संगोष्ठी में अपने विचारों को व्यक्त करते हुए कहा के प्रधानमंत्री जी ने आज देश को पुनः विश्व गुरु बनाया है।
हमारा देश अब किसी के देश से मांगने के उद्देश्य से नहीं अपितु वसुधैव कुटुंबकम्: एक विश्व, एक परिवार, एक भविष्य के लक्ष्य को लेकर वैश्विक आपदाओं में सहयोग एवम् विकास हेतु कठोर कदम उठा रहा है।

आज हमारा देश हर पटल पर विकास कर रहा है। 
वहीं मुख्य वक्ता राजेन्द्र नाथ त्रिपाठी जी ने कहा के ऐसे गोष्ठियों के आयोजन होते रहने चाहिए, हमें अपने संस्कृति और इतिहास का सम्पूर्ण ज्ञान रखना चाहिए।
नेशनल एसोसिएशन ऑफ यूथ के अध्यक्ष भावेश पाण्डेय ने बताया कि अमृतकाल की ओर परिचर्चा की श्रृंखला का यह पहला कार्यक्रम करने का सौभाग्य बस्ती को प्राप्त हुआ है


कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे डॉक्टर धर्मेंद्र सिंह जी ने बताया कि मोदी सरकार ने विज्ञान के क्षेत्र में ऐतिहासिक कदम उठाए हैं जिससे विज्ञान एवं तकनीकी के क्षेत्र में भारत का नाम पूरे विश्व में जाना जा रहा है।
दिव्यांगों के लिए वर्षों से कार्य कर रहे गोपाल अग्रवाल ने दिव्यांग जनों के लिए विभिन्न योजनाएं और युवाओं के लिए सबसे बेहतर काम करने का श्रेय देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दिया।
कार्यक्रम का संचालन मानवीय सिंह ने किया।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से सत्य प्रकाश सिंह, श्वेतांक शेखर सिंह, राजेश पाल चौधरी, प्रमोद पाण्डेय, गजेंद्र सिंह, अशोक तिवारी, राजीव श्रीवास्तव, सुरेंद्र सिंह, सुनील सिंह, परमेश्वर शुक्ल, पंकज चौधरी, संगीता यादव, कुलदीप सिंह, प्रदीप पाण्डेय, आशुतोष सिंह, अरुण पाण्डेय, राहुल उपाध्याय, शैल शुक्ल, अखिलेश शुक्ल, काजू श्रीवास्तव, मयंक श्रीवास्तव, सुरेंद्र चौधरी, सचिन सिंह, नवीन त्रिपाठी, हेमंत पाण्डेय, शुभम शुक्ल, आदेश श्रीवास्तव, एस एन पाण्डेय, काविश अबरोल, अनुज हिंदुस्तानी, राजन ठाकुर, रमेश गुप्ता आदि प्रबुद्धजन उपस्थित रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form