कब लगेगी लगाम तौकीर रजा पर रोक, पहले जो लोग बम फोड़ते थे आज वही सरकार में है,मौलाना तौकीर रजा की ज्ञान वापी पर प्रतिक्रिया

लखनऊ


 मुस्लिम नेता तौकीर राजा ने कहा है की जान दे देंगे लेकिन ज्ञानवापी नहीं देंगे ।तौकीर राजा ने कहा है कि समाज में सब लोग झूठ बोलते हैं मंदिर को तोड़ करके मस्जिद बनाई गई है बल्कि हकीकत है कि मथुरा मंदिर कमेटी को ईदगाह कमेटी ने मंदिर बनाने के लिए जमीन दिए।

 आज इसका उल्टा जुल्म हो रहा है उनका कहना है कि मुसलमान से उनके इबादतगाह छीनी जा रहे हैं ज्ञानवापी किसी भी कीमत में हम नहीं देंगे ।आईएमसी इतिहास मिल्लत काउंसिल के प्रमुख मौलाना तौकीर राजा ने भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि जिस प्रकार का माहौल विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के लोग बना रहे हैं उसे देखने से ही लगता है कि वह फसाद करना चाहते हैं ।

उन्होंने कहा कि 2014 से पहले बम फटा करते थे और एग्जाम लगता था कि मुसलमान ने पकड़ा है 2014 के बाद गायब हो गया और साबित हो गया कि वही लोग बम फोड़ रहे थे जो आज सत्ता में मौजूद है और सट्टा चला रहे हैं राजा ने कहा कि किसी भी कीमत पर ज्ञानमापी मस्जिद को हम नहीं देंगे प्रदेश में कितनी मचा रहे हैं कितने मस्जिद है इस पर रातों-रा एट बुलडोजर खामोशी से चला दिया गया जबरदस्ती हथियाना की कोशिश हो रही है न्याय के मंदिर में अन्य बिक रहा है इसलिए आप जुम्मे के दिन हम सारे लोगों को काम करना होगा हिंदुस्तान में आजाद करने के लिए हम भेदी बकरा नहीं है आज फिर से आजादी की आंदोलन में दोबारा शुरू होने की जरूरत है  

 हमने अपना देश आजाद कराया था और आज नफरत गुलामी और बेईमानी से देश को आजाद करना है यह बात उसे समय आई है जब ज्ञानवापी मस्जिद पर जिला न्यायालय द्वारा साक्ष के आधार पर पूजा करने की इजाजत दे दी गई है सरकार तौकीर राजा के धार्मिक भड़काऊ भाषण पर कार्यवाही क्यों नहीं कर रही है रहस्य बना हुआ है ऐसे लोगों पर सख्त से सख्त कार्यवाही की जरूरत है।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form