जोगी के भेस में 20 साल बाद कथित घर पहुंचने वाला निकला शातिर ठग,लाखो लेकर चम्मप्त

 




अमेठी।

 उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले में बीते सप्ताह जोगी के भेस में गांव पहुंचे दो युवकों के मामले में अब धोखाधड़ी नजर आ रही है।इसे लेकर शिकायत भी दर्ज करा दी गई है। दरअसल खरौली गांव पहुंचे दोनों जोगियों में से एक ने खुद को गांव के ही एक व्यक्ति का सालों पहले गायब हुआ बेटा बताया। इतना ही नहीं उसने हजारों रुपए की नकदी और कई कुंटल अनाज भी ले लिया और फिर वहां से दोनों फरार हो गए।इस मामले में धोखाधड़ी की आशंका तब हुई जब बुजुर्ग के मोबाइल पर पैसों की मांग के लिए फोन आने लगे। जब बुजुर्ग को किसी गलत बात की आशंका हुई तो उसने पूरे मामले की शिकायत थाने में की।शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

गांव वालों ने किया सेवा-सत्कार

बता दें कि पूरा मामला जिले जायस थाना क्षेत्र के खरौली गांव का है।जहां बीते सप्ताह दो युवक जोगी के भेस में सारंगी बजाते हुए गांव पहुंचे। इनमें से एक जोगी ने अपने आप को गांव के ही रहने वाले रतिपाल का सालों पहले गायब हुआ बेटा बताया।जब इस बात की जानकारी गांव वालों को हुई तो पूरा गांव इकट्ठा हो गया और देखने के लिए भीड़ लग गई। गांव के लोगों ने इसकी सूचना दिल्ली में रह रहे रतिपाल को दी। बेटे के वापस आने की जानकारी मिलने के बाद रतिपाल भी दिल्ली से वापस अपने घर पहुंच गया। इस बीच ग्रामीणों ने दोनों जोगियों की खूब आवभगत की। अगले दिन जाते-जाते रतिपाल समेत अन्य ग्रामीणों ने उन्हें कई कुंटल अनाज और हजारों रुपए नकद भी दे दिया। रतिपाल ने तथाकथित बेटे को बात करने के लिए मोबाइल फोन भी खरीद कर दिया।

नोट..कमेंट की अपेक्षा


Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form