जौनपुर।
वाराणसी से दर्शन कर अयोध्या की तरफ जा रही बस त्रिलोचन में पलट गई। जिससे मौके पर अफरा-तफरी का माहौल हो गया। बस सवार सभी दर्शनार्थी मध्य प्रदेश के शिवपुरी से 40 दिनों के धार्मिक यात्रा पर निकले थे। घटना में पांच श्रद्धालु गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। जलालपुर थाना क्षेत्र के त्रिलोचन भवनापुर पुलिया के पास वाराणसी से अयोध्या जा रही बस के पलटने से 14 यात्री घायल हो गए। हादसे में घायल यात्रियों को पुलिस व एंबुलेंस की मदद से जिला चिकित्सालय पहुंचाया गया, इसमें गंभीर रूप से पांच दर्शनार्थियों को बीएचयू रेफर कर दिया गया।
सभी दर्शनार्थी मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले के रहने वाले हैं। सूचना पर पुलिस अधीक्षक डा. अजयपाल शर्मा ने जिला चिकित्सालय पहुंचे। मध्य प्रदेश के शिवपुरी से दर्शनार्थियों से भरी टूरिस्ट बस वाराणसी से जौनपुर की तरफ जा रही थी। वाराणसी में दर्शन करने के बाद भवनाथपुर पुलिया के पास त्रिलोचन हाईवे पर अनियंत्रित होकर बस पलट गई। चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग इकट्ठा हो गए। यात्रियों का बिलखना सुनकर अफरा-तफरी मच गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ग्रामीणों की मदद से राहत व बचाव कार्य में जुट गई। पुलिस के अनुसार बस में करीब 63 यात्री सवार थे
भेजा गया। पांच दर्शनार्थियों की हालत गंभीर होने पर बीएचयू रेफर कर दिया गया। यह सभी लोग बाबा काशी विश्वनाथ का दर्शन करके अयोध्या होते हुए रामेश्वर धाम जा रहे थे। यह 40 दिनों के धार्मिक भ्रमण पर निकले थे। इसमें प्रत्येक श्रद्धालुओं से 16 से 18 हजार रुपये लिए गए थे। बस में सवार गीता देवी(62), कल्ला (30) पुत्र जगालाल, राजकुमारी (56) पत्नी अशोक, अशोक (58), अत्तेमा द्विवेदी (38) शिवपुरी, हरि (74), कमलेश (55) निवासी शिवपुरी, सोहाराम (40) निवासी मुरैना, थाना शिवपुरी, शांति शिव (45) पत्नी छोटेलाल रेथौली थाना शिवपुरी को जिला चिकित्सालय पहुंचाया गया। इसमें गंभीर रूप से घायल उषा पथवार (63) पत्नी हनुमंत निवासी शिवपुरी मध्य प्रदेश, उर्मिला रहतार (50) पत्नी मदन, मदन (55) निवासी लडुवार शिवपुरी, काशीराम (80), कल्ला (60) निवासी बदीरा थाना बदीरा शिवपुरी को रेफर कर दिया गया। दुर्घटना में सभी घायलों को जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। जहां से पांच की हालत गंभीर होने पर बीएचयू रेफर किया गया।