एसडीएम रुधौली के पहुंचने के पहले ही अवैध पैथालोजी संचालक हुए फरार
रूधौली बस्ती (अनूप बरनवाल)
जिलाधिकारी बस्ती अंद्रा बामसी निर्देश पर जनपद के सभी जगह पर चल रहे अवैध पैथोलॉजी सेंटरो की जांचकर कार्यवाही करने का आदेश जारी किया है। इसी कड़ी में उपजिलाधिकारी रूधौली ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रुधौली के बाहर चल रहे अवैध पैथोलॉजी सेंटर की जांच करने गए थे। लेकिन उनके पहुंचने के पहले ही लोग ही अवैध पैथोलॉजी सेंटर बंद करके फरार हो गए इसके अलावा भी लोग अपना बोर्ड भी उतार कर अधिकारी को गुमराह करने में लगे।
एसडीएम आशुतोष तिवारी, एसीएमओ विनोद कुमार, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रूधौली अधीक्षक आनंद मिश्रा की संयुक्त टीम ने कई जगह छापामारी करने की कोशिश की लेकिन सभी पैथोलॉजी व अल्ट्रासाउंड सेंटर बंद कर फरार हो चुके थे।प्राप्त जानकारी के अनुसार क्षेत्र में तीन पैथोलॉजी सेंटर अपना रजिस्ट्रेशन करवाएं थे जिनमें से एक पैथोलॉजी सेंटर पहले से बंद हो चुका है जबकि दो पैथोलॉजी सेंटर जांच के पहले चल रहे थे लेकिन वहां पर डीएमएलटी के अलावा एमबीबीएस डॉक्टर न होने से बंद कर दिए थे।
अस्पताल में आए हुए मरीजों ने बताया कि यदि इसी तरह स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा बाहर से जांच करने को कहा जाए तो किससे कराएं और क्या रिपोर्ट सही मिलेगा? एक बड़ी समस्या बनी हुई है।
जनपद के कई जगहों पर पैथोलॉजी व अल्ट्रासाउंड सेंटर पर छापेमारी की गई है जिसमें से अधिकतर या तो बिना रजिस्ट्रेशन के चल रहे हैं अन्यथा बिना रजिस्टर्ड डॉक्टर के।
इस प्रकरण में उपजिलाधिकारी आशुतोष तिवारी से बात की गई तो बताया कि अवैध रूप से चल रहे पैथोलॉजी सेंटर व अल्ट्रासाउंड सेंटर पर निगरानी रखी जा रही है जल्द ही जांच कराकर उचित कार्रवाई की जाएगी।