बस्ती
श्री राम जन्मभूमि मुक्ति आंदोलन में लगे हुए असंख्य कार्यकर्ता अब इस बात से उत्साहित हैं की आने वाली 22 तारीख उनके लिए वास्तविक राम राज्य का प्रतीक होगी ।यह रामराज अपने प्रभु श्री राम मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम ,न्याय और आचार्य विचार के प्रवर्तक श्री राम के भव्य मंदिर में श्री राम की भव्य मूर्ति के प्राण प्रतिष्ठा समारोह का दिन होगा। इस दिन वैश्विक नेता देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम संपन्न होना है ।इस कार्यक्रम को राष्ट्रवाद को सांस्कृतिक पुनर्जागरण का प्रतीक बनाने वाले राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कार्यकर्ता की जान से शीत बात का बिना परवाह किए निरंतर सुबह-शाम अक्षत के साथ ही साथ मंदिर के प्रतीकात्मक चित्र को लेकर के घर-घर जा रहे हैं। अक्षत इस बात का प्रतीक है हम आपको मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम के भव्य मंदिर के उसे दिन के लिए आमंत्रित कर रहे हैं ,लेकिन तमाम कारणों हम सब का वहां जाना संभव नहीं है, इसलिए जहां है वहां से लंका विजय के बाद श्री राम की वापसी के मंतव्य को मानकर घर-घर दीपावली दीप अभियान आदि का कार्यक्रम अपने-अपने घरों पर ध्वजारोहण के साथ अयोध्या के मुख्य तरफ हाथ कर सबको इस बात को संकल्प लेना है की 550 वर्ष बाद धर्मांधो द्वारा आक्रांत श्री राम जन्मभूमि को एक बार फिर मुक्त करने का हम लोगों की युगों युगों से चिर प्रतीक्षा की अभिलाषा पूर्ण होने वाली है।
इस प्रक्रिया में बस्ती जनपद में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कार्यकर्ताओं ने सुबह-शाम अक्षत और मंदिर का पत्रक लेकर के एक विशेष अभियान चलाया है ,कचहरी इलाके में 150 घरों में घर-घर जाकर के आमंत्रण राम भक्त परिवारों को आगामी 22 जनवरी को घर-घर दीप जलाकर दीपोत्सव मनाने का आग्रह किया जा रहा है इस अवसर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभाग प्रचारक अजय नारायण ,संघ के विभाग के सेवा प्रमुख श्री सुभाष शुक्ला, आदित्य ,राम जी ,श्याम जी ,सूरज कुमार, वैभव पांडे आर्यन अश्विनी कार्तिक वीरेंद्र शुक्ला नीरज अनिकेत बृजेश राजेश यादव सत्यम उदित प्रज्ञा कांत आदि लोगों ने अपनी सहभागिता निभाकर इस पवित्र यज्ञ में अपने परिश्रम की आहुति भी है।