बस्ती
मुण्डेरवा थाना क्षेत्र के परसा कुहँ कुँह गाँव में चेचक का प्रकोप फैल गया है।एक ही परिवार के चार चार लोग चपेट में आ चुके है।संक्रमित परिवार में प्रवीण कुमार दूबे(39),विनीता दूबे(38) ,सृष्टि(5)आराधना(30)बुरी तरह से प्रभावित है।
चेचक का प्रभाव गाँव में एक सप्ताह से चल रहा है।लेकिन इसकी भनक अभी तक स्वास्थ्य विभाग को नहीं लगी।
क्या कहते हैं जिम्मेदार:-
जानकारी चाहने पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी बस्ती डा. राम शंकर दूबे ने बताया कि जानकारी नहीं थी।शुक्रवार को टीम भेजूंगा।
Tags
ब्रेकिंग