कानूनगो को घूस लेते एंटी को एंटी करेपत्सन टीम ने कप्तागंज में किया गिरफ्तार

बस्ती


 खुदा करे हसीनों के बाप मर जाएं बहाना मौत का और हम उनके घर आए।  राजस्व विभाग के कर्मचारियों पर यह नीति और नियत शत  प्रतिशत  लागू होती है। इसका अर्थ होती है कफन तक उतार वाले ने वाले राजस्व कर्मी किसी पर भी दया में कभी नहीं आते। जहां भी मौका पाते हैं उन्हें अपना रंग दिखने में तनिक  भी विलंब भी नहीं लगता।

 हरैया तहसील में एक स्वनाम धन्य कानूनगो अनिल श्रीवास्तव को रंगे हाथ घूस लेते हुए एंटी करप्शन की टीम ने गिरफ्तार कर लिया है। यह कानून को फरियादियों से और जरूरतमंदों से जमकर वसूली करता था बताते हैं कि रामापुर इसरार गांव के अजीज अहमद ने आज ही जाकर एंटी करप्शन टीम से संपर्क किया और आज उसका परिणाम सामने है एक कानून को ब्रेजा गाड़ी से चलता है और उसका रहन-सहन किसी राजपत्रित अधिकारी से ऊंचा है।

 बताते हैं कि बिना पैसा लिए किसी से बात नहीं करता,  हर हालत में उसको हाय शर्म सब धो करके उसने पी लिया है ।इस लालच का परिणाम था आज वह सलाखों के पीछे है ।कल वह जेल जाएगा लालच लालच बुरी बला है अगर उसने सीख लिया होता तो कम से कम आज कद आई ठंड में लाल काल कोठरी में उसको समय बिताने के लिए मजबूर ना होना पड़ता।

ज्ञातव्य की ज्ञातव्य की एंटी करप्शन टीम ने कप्तानगंज बाजार में घूस लेते हैं उसे रंगे हाथ गिरफ्तार किया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form