लखनऊ
दूसरे का ऊंचा लालाट देखकर के अपना सर फोड़ना हो तो कांग्रेस के राहुल और कांग्रेस के खड़के से पूछिए ।भाजपा की बढ़ती हुई शक्ति और साख से वह इतने परेशान हैं आज ही जा करके उन्होंने अपने हाथ में कटोरा थाम लिया है और कटोरा थामेने के लिए करोड़ों रुपए की भीख का उन्होंने देश की जनता से भारत के निर्माण में सहयोग मांगा है। उन्होंने कहा है कि हमको मध्य दीजिए और 100 साल से ऊपर की इस पार्टी को बचाने का मैं काम होरहा है।लोकसभा चुनाव 2024 के पहले सबसे पूरा बड़ी पूरा सबसे पुरानी राजनीति पार्टी भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस ने चंदा जताने के लिए अपने 100 साल पुराने अभियान को याद दिलाया है डोनेशन फॉर नेशन के नाम से ऑनलाइन चंदा का काम शुरू किया है कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने आज दिल्ली में इस तरह के डिमांड रखिए जनता के सामने बताते हैं कि चुनावी बांड और चुनावी खर्च के लिए कांग्रेस के पास सबसे प्रकार के लाले पड़ गए हैं।
क्षेत्रीय पार्टियों और क्षेत्र की छात्रों के तुलना में कांग्रेस की साख और आर्थिक स्थिति गिरती जा रही है इसलिए मजबूरन उन्होंने मल्लिका अर्जुन कर गई और राहुल गांधी एक साथ बैठकर जनता के सामने नेशन पार्ट डोनेशन की मांग कर रहे हैं विश्वास है कि कुछ कांग्रेसी और कुछ ऐसे लोग जिनकी सोच कांग्रेस से जुड़ी हुई है कांग्रेस के कटोरे में कुछ भीख जरुर डालेंगे।