बस्ती
राजकीय इंटर कॉलेज बस्ती के परिसर में विशाल लघु
उद्योग प्रदर्शनी का आयोजन खादी एवं ग्रामोद्योग विभाग के बैनर तले कई दिनों से हो रहा है तमाम अधिकारी कर्मचारी जनता जनार्दन दुकानदार सबका आना-जाना हो रहा है गेट क्रमांक 1 से लोग प्रवेश करते हैं और लगभग उसी से ही बाहर भी आने का क्रम है ।दुर्भाग्य इस बात का है कि उसी प्रदर्शनी में जिस विभाग ने यह प्रदर्शनी लगाई है उसके मंत्री और बस्ती जनपद के प्रभारी मंत्री राकेश सचान का बैनर मुख्य गेट पर ही राजकीय इंटर कॉलेज के उल्टा जमीन पर फेंका गया है ।सामने दो पुलिसकर्मी बैठकर के मटरगश्ती कर रहे हैं यह हुआ हो रहा है जब कानून और व्यवस्था और संवेदनशीलता को लेकर के योगी सरकार बड़ी सजग है।
अगर ऐसी सजाता है तो दुर्भाग्यपूर्ण है प्रभारी मंत्री का बैनर नीचे गिरा हुआ है ना तो विभागीय लोग देख रहे हैं नेता दुकानदार देख रहे हैं अपने आवाज आने वाले को ही कोई दिखाई दे रहा है ।इससे बड़ा सामाजिक अपराध और क्या हो सकता खादी ग्रामोद्योग के अधिकारियों से फोन पर बात करने पर किसी का संपर्क नहीं हो सका परंतु सब लोग जिसे भी बात हुई उन्होंने कहा कि यह तो विभाग का काम है और विभाग ने अपनी जिम्मेदारी से भागने का काम किया है विश्वास है कि इसमें विभाग जिला अधिकारी मंत्री और अन्य सरकारी अम्लों के बीच साख का प्रश्नचिन्ह लगा है।
Tags
ब्रेकिंग