लखनऊ
नटवरलाल हर क्षेत्र में आपको मिलेंगे चाहे वह क्षेत्र राजनीति का हो चाहे सेक्स स्कैंडल का हो ,चाहे व्यापार का हो या किसी अन्य पारिवारिक दायित्व के निर्वहन का हो ।जहां आप खोजेंगे उसी तरह से आपको नटवरलाल मिल जाएंगे ।उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में पुलिस ने एक ऐसे महा ठग को को गिरफ्तार किया है जो नोटों को दोगुना करने के नाम पर लोगों से ठगी करता था यही आरोपी ने एक पीड़ित को 3 लाख के बदले 6 लाख का लालच देकर उसे झांसे में लाया था कामयाबी उसे न मिली अपितु उसको पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।
पकड़े जाने पर लखनऊ पुलिस इस बात से हैरान कि है महाठग इस तरह का भी कुकृत्य करने में सन लिप्त है
अजीत मौर्य गोंडा जिले का निवासी बताते हैं कि वह कथित नेतागिरी करता था और नेतागिरी की धोस में सबसे धनादोहन करता था ।उसके पास दो पत्नियों चार बच्चे साथ ही साथ 6 गर्लफ्रेंड है ।सब का खर्चा उठाने उसे मुश्किल हो रहा था इसलिए उसने नोट दुगना करने के लिए ठगी का काम किया और इन्हीं खर्चों ने उसको सामान्य आदमी से अपराधी बना दिया।
सरोजिनी नगर थाने में उसके खिलाफ जांच हो रही है आरोपी गोंडा का जिला पंचायत सदस्य भी रह चुका है। लोगों को लालच देकर के अनाप-शनाप कार्यों का श्वसन भी देता था साउथ सिटी पीजीआई के पास किराए के मकान में रहता था और आश्वासन देता था कि ऐसा नोट दूंगा की कोई पहचान नहीं पाएगा। लेकिन नकली नोटों को लेकर के जब पीड़ित बाजार में गया तो पता चला कि आरोपी द्वारा दिए गए ₹6 लाख सब के सब फर्जी थे ।
पुलिस ने सीसीटीवी के मामले की मदद से आरोपी को गिरफ्तार किया है जीपी साउथ सिटी जॉन विनीत जायसवाल के मुताबिक आरोपी अजीत के गिरोह में कई लोग और शामिल हैं ।यह सब मिलकर रेंडम मोबाइल डायल करते हैं और आधे घंटे मामला निपटा देते हैं।
आरोपी ने के पास से पुलिस ने नकली नोट भी बरामद किया है अब इस तरह की घटनाएं ज्यादा खर्चा चारित्रिक दोहन इस बात का प्रतीक है सफेद कुर्ता पजामा पहनकर इस तरह की घटनाएं लोग करते हैं आम महिलाओं और जनता व्यापारी और व्यक्ति इनकी ठगी का शिकार हो रहा है सरकार चाह कर भी ऐसे मामलों में लगाम नहीं लगा सकती।आखिर इस घटाना को क्या नाम देंगे।