बस्ती में पुस्तक मेला 7 से 13 जनवरी तक टाउन क्लब में

 

बस्ती


 पुस्तक मेले का आयोजन टाउन क्लब में 07 से 13 जनवरी 2024 तक

बस्ती/  गांधीनगर स्थित टाउन क्लब में 07 से 13 जनवरी 2024 तक आयोजित होने वाले बस्ती पुस्तक मेले के सफल आयोजन के लिए टाउन क्लब में बैठक हुई। इस मौके पर आयोजन में प्रमुख भूमिका निभा रहे भृगुनाथ त्रिपाठी ‘पंकज’ कहा कि पुस्तक मेले में अधिकाधिक पुस्तक प्रेमियों की भागीदारी हो इसके लिए पाठकों और छात्र-छात्राओं को प्रोत्साहित करना होगा। युवा विकास समिति द्वारा नेशनल बुक ट्रस्ट भारत सरकार के सहयोग से आयोजित होने वाले देश के प्रतिष्टित प्रकाशनों के स्टाल लगाए जा रहें हैं। उन्होंने बताया कि मेले में प्रतिदिन पुस्तक प्रदर्शनीबुक बैंकआर्ट मेलाबच्चों के लिए साहित्यिक इवेंटलिटरेरी इवेंट और सांस्कृतिक संध्या का आयोजन होगा। पुस्तक प्रदर्शनी प्रतिदिन सुबह 10 बजे से रात बजे तक खुली रहेगी। इस प्रदर्शनी में बच्चों से लेकर बड़ों तक के लिए पुस्तकें लिए उपलब्ध रहेंगी।

आयोजन से जुड़े धर्मेन्द्र कुमार पाण्डेय नें बताया की इस पुस्तक मेले में एंट्री लोगों के लिए पूरी तरह फ़्री होगी. बच्चे युवा व हर वर्ग के पाठकों के लिए यहां पुस्तके उपलब्ध होंगी। उन्होंने बताया की इस पुस्तक मेले को भव्य और वृहद स्तर पर आयोजित किया जाएगा। इस पुस्तक मेले में सेल्फी पॉइंटखान-पान के स्टॉलपुस्तक के साथ-साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम सम्मेलनसेमिनारकार्यशालाएंपुस्तक विमोचनलेखकों से मिलने का कार्यक्रमपेंटिंग प्रतियोगिता का भी आयोजन किया जाएगा, जो इस मेले को बेहद खास बनाएगा। इस पुस्तक मेले के माध्यम से प्रकाशकों को भी नई उड़ान मिलेगीइसके अलावा पुस्तक व्यवसाय को भी बढ़ावा प्रगति।

आयोजन से जुड़ें बृहस्पति कुमार पाण्डेय नें बताया की इस आधुनिक युग में डिजिटल तकनीक माध्यम से लोग अपने ज्ञान को बढ़ाने के लिए ज्यादा उत्सुक रहते हैं। लेकिन आज के दौर में भी हमारे समाज में पुस्तक प्रेमियों की कमी नहीं है। सामाजिकराजनैतिकविज्ञानसाहित्य अन्य विषय से संबंधित पुस्तकों को पढ़ना लोग आज भी पसंद करते हैं और जिज्ञासा रखते हैं. इसको ध्यान में रखते हुए टाउन क्लब में 07 से 13 जनवरी 2024 तक पुस्तक मेले का आयोजन किया जाएगा। इस मेले को युवाओं बच्चों को ध्यान में रखते हुए बेहद आकर्षक बनाने की तैयारी है। इसमें लोगों की एंट्री पूरी तरह फ्री रहेगी। डॉ वीरेंद्र तिवारी नें बताया की इस पुस्तक मेले में पुस्तक विमर्श, पुस्तक विमोचन, साहित्यकारों का सम्मान के साथ ही नवोदित रचनाकारों को प्रोत्साहित किया जाएगा। पुस्तक मेंले में लेखन कार्यशाला, लेखक से मुलाकात सहित कई कार्यक्रम आकर्षण के केंद्र होंगे। पुस्तक मेले में किसानों, महिलाओं, बच्चों सहित हर वर्ग के लिए पुस्तके उपलब्ध होंगी। इस बैठक में डॉ. नवीन सिंह, अनुराग श्रीवास्तव, राममूर्ति मिश्र, अरुण कुमार, शशांक शुक्ल, के.पी. पाण्डेय, राम आशीष शुक्ल, परमात्मा प्रसाद निर्दोष, राजेश मिश्र मौजूद रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form