अयोध्या के सभी होटलों की 22जनवरी की प्री बुकिग अब रद्द,सुरक्षा कारणों से लिया गया निर्णय

 नई दिल्‍ली. 

उत्‍तर प्रदेश सरकार ने एक समीक्षा बैठक के बाद अयोध्‍या में 22 जनवरी की तारीख के लिए सभी होटल्‍स और धर्मशाला आदि में प्री-बुकिंग को कैंसिल कर दिया है. सरकार ने कहा है कि श्री राम मंदिर के उद्घाटन और प्राण प्रतिष्‍ठा में शामिल होने के लिए देश- दुनिया से कई गणमान्‍य श्रद्धालु, नेता, साधु- संत और राम भक्‍त पहुंचेंगे; ऐसे वीवीआईपी सुरक्षा को देखते हुए यह फैसला लिया गया है.

श्रीराम जन्मभूमि के क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने बताया कि प्राण प्रतिष्ठा पूजन के पश्चात 23 जनवरी से 48 दिनों की पूजा राम मंदिर परिसर में की जाएगी. 48 दिनों की इस पूजा को मंडल पूजा कहा गया है . 23 जनवरी से यह पूजा प्रारंभ होगी जो मार्च तक चलेगी. राम मंदिर ट्रस्ट के सदस्य विश्व तीर्थ प्रपन्नाचार्य के नेतृत्व में यह पूजा होगी. चंपत राय ने बताया कि आधिकारिक लोग यह पूजन कराएंगे.  अयोध्या में प्रभु राम का भव्य मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के लिए बनकर तैयार हो गया है. प्रभु राम के अपने मंदिर में विराजमान होने का उत्साह पूरे देश में देखने को मिल रहा है.

अयोध्या में तेजी से निर्माण कार्यों को पूरेउत्तर प्रदेश के अयोध्या में बन रहे भव्य श्रीराम मंदिर के उद्घाटन 22 जनवरी 2024 को होना है. समय 12.20 मिनट का समय तय किया गया है. अभिजीत मुहूर्त में यह कार्यक्रम होगा. इसके लिए अयोध्या में तेजी से निर्माण कार्यों को पूरे किए जा रहे हैं. साथ ही उद्घाटन समारोह की भी जोर-शोर से तैयारियां की जा रही है. इस कार्यक्रम में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शामिल होंगे. प्राण प्रतिष्ठा के एक हफ्ते पहले से पूजा- पाठ का कार्यक्रम शुरू किया जाएगा.

रेलवे चलाएगा स्‍पेशल ट्रेन, मिलेंगी बेहतर सुविधाएंभगवान राम लला के प्राण प्रतिष्ठा और अयोध्या में होने वाले विभिन्न धार्मिक अनुष्ठान को लेकर अब रेलवे ने भी तैयारी शुरू कर दी है. रेलवे की तरफ से जहां अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन का उच्चीकरण हो रहा है तो वहीं अब रेलवे प्राण प्रतिष्ठा के मौके पर भी स्पेशल ट्रेन चलाएगा ताकि दूरदराज से अयोध्या आने वाले श्रद्धालुओं को रेलवे की तरफ से भी बेहतर सुविधाएं दी जा सकें.

.

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form