उत्तर प्रदेश - IAS रजनीश दुबे ख़िलाफ़ होगी जांच

 उत्तर प्रदेश - IAS रजनीश दुबे ख़िलाफ़ होगी जांच

लखनऊ

 रजनीश दुबे ACS पशुपालन विभाग के ख़िलाफ़ महिला उत्पीड़न के आरोपों की जांच सुप्रीम_कोर्ट के निर्देश पर नियुक्ति_विभाग ने कराने का फ़रमान जारी किया है जांच के लिए अल्पसंख्यक विभाग की ACS IAS मोनिका को जांच अधिकारी नामित किया गया है मामला वर्ष 2021 का है जब रजनीश दुबे ACS नगर विकास विभाग में  थे, उसी दौरान  विभाग की महिला अफ़सर ने उनके ख़िलाफ़ उत्पीड़न की शिकायत कि थी  है  कोर्ट ने 2 महीने में जाँच कराकर रिपोर्ट पेश करने को कहा है .

ज्ञातव्य है अपनी कार्य संस्कृति के चले श्री गुप्त सदा चर्चा में रहे हैं.

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form