घर पर चढ़कर हमला , लूटपाट और आगजनी

   

 गंव में पीएससी तैनात , 23  पर मुकदमा
जौनपुर। जिले के सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के सिद्दीकपुर गांव में जमीनी विवाद को लेकर चार दर्जन दबंगों ने गुरुवार की रात में हमला कर दिया। धारदार हथियार से मार कर तीन लोगों को जख्मी कर दिए। इस दौरान मारपीट कर घर में रखे सामानों को तोडफोड कर आगजनी कर लूटपाट किया था।  पुलिस ने भाजपा नेता पूर्व राज्यमंत्री समेत उनके भाई पूर्व ब्लाक प्रमुख समेत 23 लोगों पर लूटपाट आगजनी मारपीट के विभिन्न धाराओ में मुकदमा दर्ज किया है ।  सिद्दीकपुर में एडवोकेट दयाराम सोनकर का परिवार घर पर गुरुवार की शाम काम काज निपटा रहा था। इसी दौरान करीब दो दर्जन वाहनों पर सवार होकर चार दर्जन से अधिक लोग धारदार हथियार असलहा लेकर पहुंचे। मौके पर मौजूद 55 वर्षीय सुभाष सोनकर को मारपीट कर घायल कर दिया ,वहा मौजूद उनकी 50 वर्षीय पत्नी को भी रात डंडे धारदार हथियार से सर पर कई वार किया। पति-पत्नी मरणासन्न होकर गिर गए और दयाराम सोनकर को भी मारपीट दिया।
 इसके बाद दबंगों ने वहां घर में घुसकर सोफा बिस्तर फूक दिए, फ्रिज कूलर और कार को तोड़कर छतिग्रस्त कर दिया ।घर मे रखें 5 लाख नगदी भी लूट ले ले गए। घटना को अंजाम देने के बाद सभी आरोपी मौके से फरार हो गए ।इसके बाद दयाराम सोनकर एडवोकेट की तहरीर पर पुलिस ने भाजपा नेता एवं पूर्व राज्य मंत्री जगदीश सोनकर उनके पूर्व ब्लाक प्रमुख करंजाकला के छोटे भाई दीपचंद सोनकर दीपा , सोमनाथ, साहबलाल, अनिल ,सुनील ,कन्हैया, दीपू ,नेबुलाल समेत 23 आरोपियों के खिलाफ नाम जद मुकदमा दर्ज किया गया है । पीड़ित ने कहा कि विवादित भूमि खरीद कर दबंग लोग प्लाटिंग करके बेचते हैं। इसके पहले भी कई मामले जमीन को लेकर इन पर मुकदमे दर्ज हो चुके हैं ।घायल महिला सावित्री देवी की हालत नाजुक बनी हुई है ।जिसका उपचार जिला अस्पताल में चल रहा है।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form