प्रशिक्षक बनना हो तो आवेदन करें,मिलेगा चार हजार प्रतिमाह

 बस्ती 3 नवम्बर 2023 

जनपद के 19 राजकीय माध्यमिक विद्यालयों में अध्ययनरत छात्राओं के आत्मरक्षा प्रशिक्षण के लिए प्रशिक्षको हेतु आवेदन आमंत्रित है। उक्त जानकारी जिला विद्यालय निरीक्षक जगदीश प्रसाद शुक्ल ने दी है। उन्होने बताया कि प्रशिक्षण हेतु ऐसे खिलाड़ियों का चयन किया जायेगा, जिसके पास मार्शल आर्ट में ब्लैक बेल्ट योग्यता का प्रमाण-पत्र हो तथा चयनित प्रशिक्षक ग्रामीण क्षेत्र के विद्यालयों में भी कार्य करने के इच्छुक हो।

      उन्होने बताया कि प्रशिक्षक के रूप में महिला प्रशिक्षकों को वरीयता दी जायेंगी। महिला प्रशिक्षक द्वारा आवेदन न किये जाने अथवा कम आवेदन किये जाने की स्थिति में पुरुष प्रशिक्षक का चयन किया जायेगा। उन्होेने बताया कि एक प्रशिक्षक को 03 विद्यालय आवंटित किये जायेंगे तथा राजकीय कन्या इ0का0 बस्ती में छात्राओं की संख्या अधिक होने के कारण 01 प्रशिक्षक का चयन किया जायेगा। प्रशिक्षक द्वारा आवंटित विद्यालयों में तीन माह तक प्रशिक्षण प्रदान किया जायेगा।

      उन्होने बताया कि प्रति विद्यालय प्रति माह रु० 4000 का मानदेय दिया जायेगा। प्रशिक्षकों को विद्यालयों का आवंटन जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय द्वारा किया जायेगा। चयनित प्रशिक्षकों को आवंटित किये गये विद्यालय में प्रशिक्षण प्रदान करने हेतु प्रशिक्षकों को अपने साधन से जाना होगा। इसके लिये अलग से कोई मानदेय प्रदान नहीं किया जायेगा। उन्होने बताया कि रानी लक्ष्मीबाई आत्मरक्षा प्रशिक्षण के अन्तर्गत इच्छुक प्रशिक्षकों द्वारा आवेदन पत्र जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय में आगामी 10 नवम्बर 2023 की सांय 05.00 बजे तक जमा करना अनिवार्य होगा।

                                

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form