मुख्य मंत्री ने अयोध्या व जिलाधिकारी बस्ती ने सोनुपार से किया योजनाओं का शिलान्यास

 


बस्ती 24 नवम्बर 

 हाट कुक्ड मील योजना का शुभारम्भ तथा रू0 403 करोड़ की लागत से 3401 ऑगनबाड़ी केन्द्रों का शिलान्यास मा. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आयोध्या से किया, जिसका लाइव प्रसारण विकास खण्ड बस्ती सदर के प्रा0वि0 सोनूपार में दिखाया गया। जिलाधिकारी अंद्रा वामसी ने प्रा0वि0 सोनूपार में वैदिक मंत्रोचार व ईट रखकर आगनबाड़ी केन्द्र का शिलान्यास तथा हाट कुक्ड मील योजना का शुभारम्भ किया। हाट कुक्ड मील योजना अन्तर्गत जनपद के समस्त ऑगनबाड़ी केन्द्रों पर 3 से 6 वर्ष के बच्चों को रसोईयों द्वारा गर्म पका-पकाया भोजन उपलब्ध कराया जायेंगा। उन्होने डीपीओ को निर्देश दिया कि भोजन की गुणवत्ता व स्वच्छता पर विशेष ध्यान दिया जाय।
       इस अवसर पर ब्लाक प्रमुख सदर, जिला विकास अधिकारी संजय शर्मा, जिला कार्यक्रम अधिकारी सावित्री देवी, जिला पंचायत राज अधिकारी रतन कुमार, खण्ड विकास अधिकारी सदर सहित संबंधित विभागीय अधिकारीगण उपस्थित रहें।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form