सड़क हादसे युवक की मौत, तीन घायल
जौनपुर।मछलीशहर थाना क्षेत्र में हुई दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गई। परिजन का रो रो कर बुरा हाल है। बताते है कि तेजीबाजार थाना क्षेत्र के राजेपुर गांव से गुरुवार को रात में दाउदपुर कोटिया बारात से लौटते समय मछलीशहर ब्लाक के समीप बुलेरो पेड़ से टकरा गई , जिसमे एक युवक की मौके पर मौत हो गई और दो घायल हों गए।
उक्त गांव निवासी 18 वर्षीय अंकित मौर्य पुत्र लालबहादुर मौर्य की मौत हो गई वही गंभीर हालत में 16 वर्षीय साहिल पुत्र संजय का इलाज वाराणसी ट्रामा सेन्टर में चल रहा है। दो अन्य लोगों को प्राथमिक उपचार के बाद छोड़ दिया गया। अंकित की मौत की सूचना पर घर में कोहराम मचा हुआ है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।