बस्ती
अंततः कथित कदाचारी नायब तहसीलदार को गिरफ्तार करने में बस्ती पुलिस सफल हो गई ।बताते हैं कि घनश्याम शुक्ला बस से उतर रहे थे सूत्रों के अनुसार सूचना के आधार पर बस्ती रोडवेज के पास बस से उतरते समय घनश्याम शुक्ला को गिरफ्तार किया गया । यह भी बताते हैं कि कथित कदाचार के ऊपर बस्ती पुलिस ने₹25000 का इनाम रखा हुआ था ।गिरफ्तार न कर पाने के के कारण के कारण हताश पुलिस ने उनके परिजनों और रिश्तेदारों तक को गिरफ्तारी का दबाव तथा मानसिक उत्पीड़न का हथकंडा अपना कर गिरफ्तारी को रोडवेज बस्ती के पास होना दिखाया है ।
पुलिस का अमला बड़े श्लाघा सम्मान के साथ बता रहा है कि उसने गिरफ्तार कर लिया ।बताया जाता है कि जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन के परस्पर दो नायब तहसीलदारों के कथित दुराचार दुराचरण को लेकर संशय और संभ्रम की स्थिति बनी हुई थी। जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन की जांच रिपोर्ट पहली बार ऐसा हुआ की दोनों एक दूसरे को परस्पर खारिज कर रहे थे ।ऊपरी दबाव, सामाजिक दबाव तथा नैतिक दबाव के चलते आज कथित दुराचारी घनश्याम शुक्ला को गिरफ्तार किया गया ।थोड़ी देर बाद कोतवाली पुलिस उन्हें पुलिस अभिरक्षा में लेकर मुख्य दंडाधिकारी बस्ती के समक्ष प्रस्तुत कर जेल भेज देगी ।
इन दोनों राजस्व अधिकारियों के परस्पर अनैतिक दुराचरण को लेकर शासन और प्रशासन की बड़ी किरकिरी हुई थी ।यह दुर्भाग्य है सामान्य सी घटना देखने में इतनी बड़ी हो गई उसके लिए नायब तहसीलदार की गिरफ्तारी के लिए इनाम तक घोषित करना पड़ा ।दुर्भाग्य इस बात का भी है परस्पर साहच्र्य के बावजूद सहकर्मी होने के बावजूद दोनों की इस सीमा तक असहिष्णुता बढ़ गई कि एक दूसरे के ऊपर अनैतिक दबाव और दुराचार तक का आरोप लगा दिया। उसी की परिणति है आज की गिरफ्तारी।
विश्वास है अभी उन लोगों पर भी कार्यवाही हो सकती है जो इस घटना को लीपा पोती में लगे हुए थे।