बस्ती,प्रशासनिक चूक की भी समीक्षा
बस्ती के बहुचर्चित राजस्व
अधिकारियों के परस्पर कदाचार का मामला बहुत गंभीर होता जा रहा है ,शासन ने लखनऊ के मंडल आयुक्त डॉ रोशन जैकब को दोनों नायब तहसीलदारों के प्रकरण में जांच अधिकारी नियुक्त किया है .शासन ने मनसा व्यक्त किया है कि श्री श्रीमतीजैकब स्त्यास्त्य का विवेचन करके जल्द ही शासन को जांच परिणाम से अवगत कराएंगी ज्ञातव्य हे की गोरखपुर अयोध्या स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के प्रतिनिधि एमएलसी देवेंद्र प्रताप सिंह के प्रकरण में बीच में आ जाने से मामला गंभीर हो गया है और इस कदाचार के मामले को उन्होंने प्रदेश स्तर पर उठाकर एक साहस पर कदम किया उठाया है उनके कदम की सर्वत्र सराहना हो रही है. राजस्व परिषद उत्तर प्रदेश में घटना का गंभीरता से संज्ञान लेते हुए आरोपी राजस्व अधिकारी घनश्याम शुक्ला को मंडल आयुक्त कार्यालय कानपुर से संबंध कर दिया है क्योंकि घटना अत्यंत गंभीर व राज कर्मचारी आचरण नियमावली के एकदम विपरीत है इसलिए शासन की मंशा है कि इस घटना में किसी भी प्रकार की चूक न हो यही कारण है कि मंडल आयुक्त लखनऊ को इस गंभीर घटना की जांच का आदेश दिया गया है.
यह घटना दबाने का अथक प्रयास हुआ पर बस्ती के संवेदन शील जनो ने उचित स्थान पर चर्चा कर जॉच की साकारात्मक पहल कर श्लाघनीय कार्य किया है.