फिर जिला सहकारी बैंक बस्ती ने प्रमुख सचिव सहकारिता को लिखा पत्र, कहा कर्मचारियों के अभाव से बैंक कार्य हो रहा बाधित

 बस्ती


जिला सहकारी बैंक लिमिटेड बस्ती बोर्ड की बैठक आज बैंक मुख्यालय न्याय मार्ग स्थित कार्यालय पर संपन्न हुई .बैठक की अध्यक्षता बोर्ड के अध्यक्ष राजेंद्र तिवारी ने किया. बैंक के सचिव श्री प्रेम प्रकाश गौतम ने गत कार्यवाही की जानकारी सभी संचालक मंडल को स्मवत रूप से दिया. तदुपरांत नाबार्ड द्वारा दिए गए दिशा निर्देशों के अनुक्रम में  सभी वाछित प्रस्ताव पास किया .सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि जिला सहकारी बैंक में पचासी के सापेक्ष 19 कर्मचारी काम कर रहे हैं, जो अत्यंत चिंतनीय स्थिति में है.

 अतः बोर्ड समवेत रूप से  प्रमुख सचिव सहकारिता उत्तर प्रदेश सरकार को पत्र लिखकर मांग करता है कि पर्याप्त कर्मचारी को उपलब्ध कराए बिना बैंक का कार्य बाधित हो रहा है. अध्यक्ष ने कहा हमारे पास संसाधन पर्याप्त है पर कर्मचारियों के अभाव में काम करना बहुत कठिन है, ऐसी स्थिति में उत्तर प्रदेश सरकार से पर्याप्त कर्मचारी की मांग सर्वानुमति से की गई .

अन्य प्रस्ताव में आर के बी वाई का एक करोड़ 48 लाख रुपया उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा जिला सहकारी बैंक बस्ती में दिए जाने पर संबंधित जनों का आभार व्यक्त किया गया. डी आर बस्तीऔर डी  एस बस्ती को साधुवाद भी दिया गया तथा अपेक्षा की गई अन्य जो धनराशि  लंबित है को उसके सापेक्ष जनपद में  सभी सहकारी समितियां जो अब वुद्देशीय सहकारी प्राथमिक सहकारी समितियां के रूप में काम कर रही हैं, उनके सचिव सीधे बैंक से अपना कारोबार करें, ऐसा विश्वास व्यक्त किया गया है.

 अध्यक्ष ने सभी संचालकों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए सबका साथ सबका विश्वास और बैंक का विकास की भावना से सबको धन्यवाद दिया. इस अवसर पर संचालक सर्वश्री हमीरपाल ,शत्रुघ्न पाल अमित सिंह, सुनील यादव, उर्मिला यादव, हरिश्चंद्र पांडे ,अजय पांडे तथा रंजिश कुमार आदि ने अपने विचार व्यक्त किया .

वरिष्ठ संचालक श्री शिवकुमार गुप्ता ने बैंक के विकास और सहकारी समितियां के कार्य में पारदर्शिता लाने की भी बात कही अंत में सचिब ने प्रति आभार ज्ञापन से संचालक मंडल की बैठक अगली कार्यक्रम के लिए स्थगित की गई.


Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form