बस्ती
ईश्वर और भ्रष्टाचार के अनेक रूप हैं ,आज की तारीख में भ्रष्टाचार ईश्वर पर हावी है ,अगर भ्रष्टाचार देखना है तो बस्ती चले लिए .तुरंत 5 करोड़ की लागत से बन रहा स्टेडियम स्टेडियम एक आदमी की जान लेने के बाद भर भरा कर गिर गया .करोड़ों की लागत से बनने वाला भानपुर नगर पंचायत में खेल प्रांगण की छत गिरते ही मलबे में तब्दील हो गया की भानपुर नगर पंचायत के बंटी कर गांव में स्टेडियम बन रहा था छत गिरते ही जहां भ्रष्टाचार और भ्रष्टाचारियों की पोल खुल गई वही नाताओ की पोल भी खुल गईं.
वही एक मजदूर की बलि भी स्टेडियम ने ले लिया .ठेकेदार और कर्मचारी दोनों फरार बताए जाते हैं .समाचार लिखे जाने तक कोई प्रथिमिकी स्थानीय थाने में दर्ज नहीं हुई है. अभी स्थिति है कि इस तरह की घटनाएं होगी तो इसका जिम्मेदार कौन होगा ?हर समस्या के लिए कलेक्टर कप्तान को घेरना अच्छी बात नहीं है! कार्यवाही संस्था और नेताओं की मिली भगत ने इस स्टेडियम के दुर्दशा कर दी है .विश्वास किया जाता है योगी आदित्यनाथ की सरकार इस पर जरूर ठेकेदार और कार्य दाईं संस्था के खिलाफ आवश्य कोई ना कोई कठोर कार्यवाही करेगी
भानपुर नगर पंचायत के बंटीकरा गांव में पांच करोड़ की लागत से बन रहा था कथित हत्यारा स्टेडियम.
ज्ञातव्य है प्रभारी सोनहा ने लाश को कब्जे में लेकर जांच व निगरानी आरंभ कर दी है.