बस्ती के 13 बड़े ठेकेदार स्तर हीन काम के आरोप में काली सूची में ,उनका कार्य भी प्रतिबंधित

 

बस्ती 

शासन के निर्देश के बाद भी गुणवत्ताविहीन कार्य करने वाली बस्ती की बड़ी 13 पंजीकृत फर्मो को जिलाधिकारी ने ब्लेक लिस्ट किया।

बस्ती जनपद में पीडब्ल्यूडी विभाग के लखनऊ, गोरखपुर तथा बस्ती क्षेत्र में पंजीकृत 13 ठेकेदारों का पंजीकरण निरस्त करते हुए उन्हें ब्लैक लिस्ट किया गया है। उक्त जानकारी जिलाधिकारी अन्द्रा वामसी ने दी है। उन्होंने बताया कि इसमें प्रमुख अभियंता लखनऊ से पंजीकृत गोविंद माधव, न्यू हवेली डाकखाना, बस्ती, जनार्दन पाठक, ग्राम खरहटिया, पोस्ट शंकरपुर, बस्ती, मेसर्स ए0टी0कंस्ट्रक्शन, गोरखपुर क्षेत्र में पंजीकृत मे. शिव शक्ति कंपनी, में .शिव कंस्ट्रक्शन कंपनी, में .चौधरी कंस्ट्रक्शन, ग्राम रमवापुर, पोस्ट पकड़ी धौरहरा, बस्ती, मे तारा कंस्ट्रक्शन, आवास विकास कॉलोनी , बस्ती, में शिक्षा शक्ति कंस्ट्रक्शन, ग्राम गाना, पोस्ट गायघाट कलवारी, प्रेम सागर गुप्ता, ग्राम गौरा, पोस्ट कप्तानगंज, जयप्रकाश सिंह, सत्येंद्र बहादुर सिंह तथा संजय कुमार सिंह शामिल है।
             उन्होंने बताया कि निर्माण कार्यो में गुणवत्ताविहीन कार्य करने पर इन फर्मो को ब्लैक लिस्ट किया गया है और भी कुछ फर्मो की रिपोर्ट मंगाई जा रही है शीघ्र उनपर भी कार्यवाही होगी।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form