पिकप चालक को गोली मार कर छिनैती
जौनपुर।जिले के सिकरारा थाना क्षेत्र के जाम गांव के पास बीती आधी रात हो मुर्गी का बच्चा लादकर एक पिकअप चालक को अज्ञात बदमाशों ने गोली मारकर घायल कर दिया । उसके पास में रखा 2हजार नगद व एक मोबाइल छीनकर फरार हो गए । जानकारी मिलने पर सिकरारा व बक्षा के थानेदार मौके पर पहुंच गए । घायल को सदर अस्पताल पहुंचाया गया। बताते हैे कि वाराणसी जनपद के चोलापुर थाना क्षेत्र के ग्राम दोराहा गांव निवासी 40 वर्षी धर्मेंद्र कुमार यादव पुत्र बंसराज यादव मुर्गी का बच्चा अपने बोलोरो पिकअप में लादकर वाराणसी से सतहरिया जा रहा था कि जैसे ही धर्मेंद्र ने अपनी गाड़ी हाईवे के नीचे सतारिया जाने के लिए उतरी तभी बाइक पर सवार बदमाशों ने उसका पीछा कर लिया और ओवरटेक करके जाम गांव के पास रोक लिया और तमंचे से उसके पैर में गोली मार दी उसके पास रखा 2000 नगद वह मोबाइल लेकर फरार हो गए मौके पर पहुंचे एक ट्रक चालक ने घटना की सूचना पुलिस को दियाजानकारी मिलते ही पुलिस पहुंची उसे सदर अस्पताल पहुंचाया ।
बताया जाता है की गोली उसके दाहिने जांघ में लगी थी जो इस पार से उसे पर हो गई थी घायल का घर वाराणसी होने के कारण परिजनों ने उसे रेफर करवा लिया । घायल की तहरीर पर अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और पिकअप गाड़ी को थाने पर खड़ी करा लिया गया है उसमें लादे गए मुर्गी के बच्चों को मलिक को बुलाकर दे दिया गया है ।