त्योहार शांति और सौहार्द से मनाए,बैठक संपन्न

 

👉 डीएम की अध्यक्षता में दुर्गा पूजा/दशहरा त्योहार को शांतिपूर्ण तरीके से मनाये जाने के दृष्टिगत जिला शांति समिति की बैठक हुई आयोजित।
👉 परम्परागत एवं शांतिपूर्ण तरीके से मनाये त्यौहार-डीएम।
👉 त्यौहार के दौरान सुरक्षा, कानून व्यवस्था के संचालन में पुलिस एवं प्रशासन का स्थानीय लोग करें सहयोग-एसपी।
संत कबीर नगर 06 अक्टूबर 20
। जिलाधिकारी महेन्द्र सिंह तंवर की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जिला शांति समिति की बैठक आयोजित हुई। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक सत्यजीत गुप्ता, अपर जिलाधिकारी जय प्रकाश उपस्थित रहे।
आगामी नवरात्रि पर्व दुर्गा पूजा/दशहरा त्योहार को सकुशल संपन्न कराने के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं जैसे बिजली, पानी, साफ-सफाई आदि की व्यवस्था सुनिश्चित कराने हेतु जिलाधिकारी ने संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिया। जिलाधिकारी महेन्द्र सिंह तंवर ने शांति समिति की बैठक में उपस्थित जनपद के विभिन्न क्षेत्रों से आए हुए सम्भ्रान्त नागरिकों/दुर्गा पूजा मंडली के आयोजकों को धन्यवाद एवं दशहरा की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि जनपद संत कबीर नगर में त्यौहारों को मनाए जाने की गौरवशाली परंपरा रही है। उन्होंने लोगों से अपील किया कि इस परंपरा का निर्वहन करते हुए इस वर्ष भी त्योहारों को शांति, सौहार्द एवं आनंद के वातावरण में आपसी भाई चारे एवं एक दूसरें की धार्मिक भावनाओं का सम्मान करते हुए परम्परागत तरीके से त्योहार मनाए। जिलाधिकारी ने नवरात्रि के दौरान विद्युत व्यवस्था की आपूर्ति बनाए रखने हेतु अधिशासी अभियन्ता विद्युत को निर्देशित करते हुए कहा कि दुर्गा पूजा पंण्डालों के आस-पास एवं मूर्ति विसर्जन के रास्तों पर विशेष रूप से मौके का निरीक्षण कर ढीले एवं लटके हुए विद्युत तारों को ठीक करा दिया जाए। उन्होंने अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका/नगर पंचायत सहित सभी सबडिवीजन अधिकारियों को भी निर्देशित किया कि दुर्गा पूजा में दुर्गा पांण्डालों की स्थापना से लेकर विसर्जन तक व्यवस्थओं के सुरक्षित एवं सुचारू संचालन हेतु अपनी-अपनी जिम्मेदारियों एवं अपने विभागीय कार्यो से सम्बंधित तैयारियों की समीक्षा करते हुए समय रहते आवश्यकतानुसार ठीक करा लिया जाए। उन्होंने जनपद में मूर्ति विसर्जन एवं अन्य कार्यक्रमों के दौरान पूरी संवेदनशीलता के साथ अपने जिम्मेदारियों का निर्वहन करने हेतु अधिकारियों/कर्मचारियों को निर्देशित किया। जिलाधिकारी ने सभी उप जिलाधिकारी से उनके क्षेत्र में दुर्गा पूजा/दशहरा के दृष्टिगत की गयी तैयारियों एवं शांति समिति की स्थानीय बैठकों आदि के बारे में भी जानकारी प्राप्त करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने कहा कि आवश्यकतानुसार सभी ग्राम पंचायतों से एक-दो लोगो को जोड़ते हुए सोशल मीडिया गु्रप भी बनाया जा सकता है। जिससे किसी भी समस्या/अव्यवस्था की दशा में तत्काल जानकारी उपलब्ध हो सकेगी।
शांति समिति के पदाधिकारियों एवं दुर्गा पूजा मंडली के आयोजकों को संबोधित करते हुए पुलिस अधीक्षक सत्यजीत गुप्ता ने नवरात्रि एवं दुर्गा पूजा के दौरान चाक-चौबंद पुलिस व्यवस्था का आश्वासन देते हुए कहा की त्यौहार को सकुशल संपन्न कराने के लिए यद्यपि पुलिस पूरी तरह से मुस्तैद रहेगी फिर भी उन्होंने स्थानीय लोगों से इस व्यवस्था में पुलिस का सहयोग करने की अपील किया तथा कहा कि सुरक्षा व्यवस्था से संबंधित किसी भी आशंका की स्थिति में वे स्थानीय पुलिस चौकी, थाने अथवा सीधा उनसे संपर्क कर सकते हैं। पुलिस अधीक्षक ने त्यौहार को सकुशल संपन्न कराने के दृष्टिगत शासन एवं प्रशासन द्वारा निर्धारित गाइडलाइन की विस्तृत चर्चा करते हुए कहा कि दुर्गा पूजा के दौरान मूर्ति की ऊंचाई ज्यादा ना रखें, डीजे की उचाई ज्यादा न रखे एवं तेज ध्वनि/वाईब्रेटर ध्वनि का उपयोग न किया जाए एवं शांति के साथ मूर्ति का विसर्जन करें। उन्होंने कहा कि सुरक्षा व्यवस्था से संबंधित सभी संसाधनों के साथ पर्याप्त पुलिस बल एवं सोशल मीडिया टीम पूरी तरह से सक्रिय रहेगी फिर भी किसी भी दुर्भाग्यपूर्ण स्थिति से निपटने के लिए आप सभी का सहयोग अपेक्षित रहेगा। उन्होंने कहा कि शांति व्यवस्था में बाधा उत्पन्न करने वाले को कतई बख्शा नहीं जाएगा एवं उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने दुर्गा पूजा पाण्डालों में गुणवत्तायुक्त विद्युत तारों के साथ उचित कनेक्शन करने, मूर्ति पाण्डलों के पास सुरक्षा के दृष्टिगत आग बुझाने वालें संसाधनों, सीसीटीबी कैमरा का उपयोग किये जाने का निर्देश देते हुए कहा कि इस बात का भी ध्यान रखा जाए कि दुर्गा पूजा पाण्डाल का फ्रन्ट साईड सड़क के तरफ न हो। उन्होंने पुलिस क्षेत्राधिकारी एवं थाना प्रभारी को निर्देश दिया कि अराजक तत्वों पर निरोधात्मक कार्यवाही करते हुए पाबन्ध किया जाए, दुर्गा पण्डालों में सार्वजनिक जगहो/सड़कों पर द्वार न बनाया जाए जिसे अवागमन बाधित हो, सुरक्षा/कानून व्यवस्था के दृष्टिगत फोटोग्राफी/वीडियों ग्राफी भी कराई जाए, जुलुस के साथ अनिवार्य रूप से पुलिस बल की तैनाती सुनिश्चित की जाए और सभी तैयारियों की समीक्षा पहले से ही कर ली जाए।
इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह, मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 रामानुज कनौजिया, उप जिलाधिकारी सदर  शैलेश दूब, उप जिलाधिकारी मेंहदावल अरूण वर्मा, उप जिलाधिकारी धनघटा उत्कर्ष श्रीवास्तव, अपर उप जिलाधिकारी रमेश चन्द्र, पुलिस क्षेत्राधिकारी सदर दीपांशी राठौर, पुलिस क्षेत्राधिकारी मेंहदावल अम्बरीश भदौरिया, पुलिस क्षेत्राधिकारी धनघटा बृजेश सिंह, सीओ यातायात केशवनाथ, जिला आबकारी अधिकारी आर0पी0 तिवारी, खाद्य सुरक्षा अधिकारी जे0पी0 तिवारी, जिला पूर्ति अधिकारी राजीव शुक्ल, उपायुक्त उद्योग राजकुमार शर्मा, ई0ओ0 खलीलाबाद विनय मिश्र, ई0ओ0 मेंहदावल संदीप सरोज, ई0ओ0 हैंसर बाजार उमेश कुमार, सूचना अधिकारी सुरेश कुमार सरोज सहित सम्बंधित अधिकारी एवं समस्त थाना प्रभारी व सम्भ्रान्त नागरिक आदि उपस्थित रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form