हादसे में युवक की मौत, दो गंभीर
जौनपुर।खुटहन थाना क्षेत्र के बनुआडीह पोखरे के पास दो बाइकों की आमने सामने हुई जोरदार टक्कर में एक युवक की मौके पर मौत हो गई। बाइक पर सवार दो लोगों को गंभीर चोटें आईं। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर घायलों को अस्पताल भेजवाया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद घायलों को जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया। बनुवाडीह गाँव निवासी रंजन दूबे का 25 वर्षीय पुत्र आयुष दुबे अपनी बाइक पर गाँव के ही शनि यादव को बैठाकर कल रात नौ बजे गोसाईं पुर चैराहे से वापस घर जा रहे थे। शाहगंज की तरफ से गोबरहा गाँव निवासी विजय बहादुर यादव बाइक से अपने भांजे खंजहापुर जिला आजमगढ़ निवासी सूरज यादव को लिवाकर घर आ रहे थे। उक्त पोखरे के पास दोनों बाइकों में आमने सामने भिड़ंत हो गयी। जिसमें आयुष दूबे,सुरज और शनि गंभीर रूप से घायल हो गये। मौके पर पहुंची पुलिस सभी घायलों को सीएचसी ले आयी। जहां चिकित्सकों ने आयुष दूबे को मृत घोषित कर दोनों घायलों का प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया। अस्पताल पहुंचे मृतक के स्वजनों के रोने बिलखने से माहौल गमगीन हो गया।