दुष्कर्मी को आजीवन कारावास

    बालिका से दुष्कर्मी को आजीवन कारावास

 जौनपुर।
 अपर सत्र न्यायाधीश पॉक्सो काशी प्रसाद सिंह यादव की अदालत ने 4 माह पूर्व 7 वर्षीय बालिका से दुष्कर्म करने के आरोपी को आजीवन कारावास  व ₹22000 रूपये अर्थदंड से दंडित किया। अभियोजन कथानक के अनुसार खेतासराय थाना क्षेत्र की निवासी वादिनी ने अभियोग पंजीकृत करवाया कि उसके पति के दोस्त और दूर के रिश्तेदार राम हरि उर्फ राम आशीष निवासी दीदारगंज आजमगढ़ दिनांक 12 जून 2023 को उसके गांव में नंदे बिन्द के यहां आई बारात में शामिल होने के लिए आए थे और उसकी 7 वर्षीय पुत्री को यह कहकर ले गए की जय माल दिखाकर घर छोड़ देंगे। रात में बच्ची को घर छोड़कर चले गए। 
सुबह बच्ची ने बताया कि रामाशीष ने उसके साथ गलत काम किया था और जान से मारने की धमकी दिया था इसलिए वह रात में कुछ नहीं बताई। पति को बताने पर उन्होंने लोक लोक लाज के डर से इस बात को छिपाने के लिए कहा। किंतु दूसरे दिन पीड़िता को बुखार होने पर उसे डॉक्टर के यहां ले गई और माँ ने थाने में मुकदमा दर्ज करवाया। पुलिस ने विवेचना करके आरोप पत्र न्यायालय में प्रस्तुत किया। शासकीय अधिवक्ता राजेश कुमार उपाध्याय के द्वारा परीक्षित कराए गए गवाहों के बयान एवं पत्रावली पर उपलब्ध साक्ष्यों के परिशीलन के पश्चात अदालत ने आरोपी राम हरि उर्फ राम आशीष को पॉक्सो ऐक्ट के अंतर्गत दुष्कर्म का दोषी पाते हुए आजीवन कारावास एवं ₹22000 अर्थ दंड से दंडित किया।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form