देश की एका के मजबूत आधार स्तंभ थे सरदार पटेल

 बस्ती


डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी इंटर कॉलेज में लोह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती आज जन्म  तिथि बनाई गई .प्रधानाचार्य सुजीत कुमार ने उसे परसन के बाद देश की एकता और अखंडता के लिए लोह पुरुष सरदार पटेल के कृतित्व और व्यक्तित्व की सराहना की और कहा भारत माता और भारत राष्ट्र अगर आज सुरक्षित है उसका सबसे बड़ा करण लोह पुरुष सरदार पटेल है 

जातिवाद और परिवारवाद की भावना से ऊपर उठकर सरदार पटेल ने सदा भयम राष्ट्रीय पुरोहित का सिद्धांत का पालन किया उन्होंने 452 रियासतों को मुख्य धारा मिला करके देश की सबसे बड़ी सेवा की अगर सरदार पटेल ना होते देश की स्वतंत्रता की आज समुचित व्याख्या करना कठिन थी इस अवसर पर विद्यालय के वरिष्ठ अध्यापक राम सागर यादव भट्ट रुखसाना खातून श्री दुबे सहित पूरा स्टाफ श्रद्धांजलि अर्पित किया.

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form