बस्ती,कौटिल्य वार्ता
आज उत्तर प्रदेश के यशवी सहकारिता मंत्री श्रीमान जेपीएस राठौर जी के मार्गदर्शन में 1 से 30 सितंबर तक आयोजित बी पैक्स महा सदस्यता अभियान के समापन के अवसर पर प्रदेश भर में आयोजित पत्रकार वार्ता के क्रम में बस्ती में भी जिला सहकारी बैंक लिमिटेड बस्ती के कार्यालय में अध्यक्ष राजेंद्र तिवारी की प्रेस कॉन्फ्रेंस में इस बात का उल्लेख किया गया की लगभग 90 प्रतिशत सदस्यता का लक्ष्य बस्ती और संत कबीर नगर का पूरा हो चुका है .
बची हुई सदस्यता को भी हम जल्द ही पूरा कर लेंगे . पैक्स के मजबूत होते ही जिला सहकारी बैंक भी मजबूत होंगे और जिला सहकारी बैंकों के मजबूत होने से समाज में सहकारिता की जो पृष्ठभूमि है उसे पर साकार प्रभाव पड़ेगा .बस्ती जनपद में लगभग 29000 और संत कबीर नगर में साढे 17000 सदस्यता का लक्ष्य हमने पूरा कर लिया. इस अवसर पर आयोजित पत्रकार वार्ता के क्रम में राजेंद्र नाथ तिवारी ने कहा सहकारिता शब्द समाज की प्राण वायु है. बिना सहकारिता के जीवन का भी कोई क्षेत्र अधूरा है .इसलिए सहकारिता को मजबूत करने का मतलब है इस देश को मजबूत करना पैक्स को मजबूत करने का मतलब है सह कारी बैंक को मजबूत करना.
देश के यसवी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी और देश के प्रथम सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मार्गदर्शन में जो सहकार का काम आगे बढ़ रहा है ,वह सबल और मजबूत नेतृत्व की ही देन है. बैंक के कर्मचारी तथा अन्य लोगों ने जिनकी सार्थक सोच रही है उन्होंने भी पैकस सदस्यता अभियान में हिस्सा लेकर राष्ट्र के मुख्य धारा में सहकारिता आंदोलन को बढ़ावा देने का काम किया है .जिला सहकारी बैंक उन सब के प्रति ऋणी है जिन्होंने सदस्यता में अपना योगदान दिया है .
इस अवसर पर संयुक्त निबंधक सहकारिता बस्ती मंडल अशोक कुमार गुप्त. भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष विवेकानंद., जिला सहकारी बैंक के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री प्रेम प्रकाश गौतम .जिला सहायक निबंधक आशीष श्रीवास्तव, भारतीय जनता पार्टी सहकारिता प्रकोष्ठ के संयोजक श्री राम शंकर यादव सहित अनेक लोगों ने इसमें प्रतिभाग किया .
ज्वाइंट रजिस्टार अशोक गुप्ता ने कहा हम सारे पेंडिंग कामों को जल्दी पूरा करेंगे, महाप्रबंधक प्रेम प्रकाश गौतम ने बैंक के व्यक्ति और सहकारिता में बैंक की साझेदारी पर अपनी भूमिका को स्पष्ट किया, रामशंकर यादव ने समिति व बैंक के बीच की दूरी को कम करने की सलाह दिया. इस अवसर पर श्री अमित प्रमोद सहित श्री अमित वर्मा आज ने अपनी सहभागिता निभाई