बस्ती
बस्ती जिले के दो अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में दो युवकों की मृत्यु हो गई दुर्घटना में सुल्तानपुर और सिद्धार्थनगर जिले के युवकों की मृत्यु हुई है दो अन्य घायल हैं जिनका जिला अस्पताल में उपचार चल रहा है प्राप्त सूचना के अनुसार सुल्तानपुर जिले के अखंड पर थाना क्षेत्र के लारपुर निवासी प्रमोद पांडे पुत्र राम केवल पांडे बस्ती में लिंक पहन के मैनेजर के पद पर कार्यरत थे उनके सकाराम ने बताया कि सोमवार को बुलेट बाइक से सिद्धार्थनगर से लौटकर सुल्तानपुर अपने घर जा रहे थे मार्ग पर कलवारी थाना क्षेत्र के मजा खुर्द गांव के पास अज्ञात वाहन दुर्घटना के टक्कर से शिकार हो गए मौके पर पहुंची कलवारी पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए बहादुरपुर सीएससी पर भेजो जहां डॉक्टर ने उन्हें अमृत घोषित कर दिया. घायल की जेब से मिले आधार कार्ड से उनके निवास स्थान की पहचान हुई है .एसआईसी जिला चिकित्सालय डॉक्टर सुरेश कुमार कौशल ने मौत की पुष्टि की है.
वही वल्तरगंज क्षेत्र के मनोरी बिटिया मार्ग पर लक्ष्मी कुबेर ट्रांसपोर्ट के सामने रामापुर मिश्र गांव के पास रात लगभग 9:00 बजे अज्ञात्कार की टक्कर में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए वाटर गंज पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से 108 नंबर की एंबुलेंस से लोगों को जिला अस्पताल पहुंचायाजहां गयाल जीत बहादुर चौधरी पुत्र ओमप्रकाश निवासी रामापुर थाना खेसरा जनपद सिद्धार्थ नगर को मृत्यु घोषित कर दिया गया की जबकि घायल लव कुश पुत्र बालेंद्र मिश्रा निवासी किशनपुर थाना कप्तानगंज व विजय यादव पुत्र राम लौट यादव महुआ थाना कप्तानगंज का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है .