बस्ती, कौटिल्य वार्ता
अभी-अभी रुधौली रुधौली थाना क्षेत्र के करमाहिया खंभा मार्ग पर हादसापचारी गांव के कक्षा 6 में पढ़ रही छात्रा ट्रैक्टर ट्राली की चपेट में आकर मर गई . ट्राली में साइकिल के हैंडल फसने से की कुछ दूर तक छात्रा घिसती चली गई छात्रा ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. पुलिस ने ट्राली कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है .
सूचना के अनुसार पचारी कला में करमाहीया निवासी महेश यादव की 14 वर्षी पुत्री सोनिया साइकिल से जूनियर हाई स्कूल रुदौली में पढ़ने जा रही थी . खंभा मार्ग पर जूनियर हाई स्कूल के पास सड़क करती ही सामने इंटरलॉकिंग लगी ट्रैक्टर ट्राली आ गई .स्थानीय लोगों ने बताया कि ट्रैक्टर ट्राली की चपेट में आतेही छात्रा की साइकिल को चपेट में ले लिया. थाने से सूचना पर तुरंत प्रभारी निरीक्षक दिनेश चंद्र चौधरी मैं फोर्स के पहुंच गए .चालक सहित ट्रैक्टर ट्राली को कब्जे में ले लिया. हादसे की जानकारी होने पर परिवार में कोहराम मच गया मेधावी छात्र जूनियर हाई स्कूल रुदौली की कक्षा 6 में पढ़ती थी वह पांच भाइयों बहन में दूसरे नंबर की थी परिवार करो करके बुरा हाल हो रहा है.